दोहरे शतक से चूके पुजारा, भारत 400 रन के पार

दोहरे शतक से चूके पुजाराचेतेश्वर पुजारा सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर के चौथे दोहरे शतक बनाने से सिर्फ 7 रन से चूक गए. नाथन लियोन ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक कर पवेलियन लौटा दिया. पुजारा 193 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में खेले गए हैदराबाद टेस्ट में 204 रन बनाए थे. उसके बाद साल 2017 में खेले गए रांची टेस्ट में 202 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह पुजारा का पहला दोहरा होता, जो पूरा नहीं हो पाया. अपने करियर के तीन दोहरे शतक में से एक पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था, जब पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2012 में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में नाबाद 206 रन ठोक दिए. चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोहरा शतक बना लेते तो रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाते.
 124 ओवर में भारत का स्कोर 405/5124 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 405 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (37 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (187 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)  122 ओवर में भारत का स्कोर 398/5122 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 398 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (34 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (183 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)  118 ओवर में भारत का स्कोर 391/5118 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 391 रन पर 5 विकेट है. ऋषभ पंत (29 रन) और चेतेश्वर पुजारा  (181 रन) क्रीज पर हैं. (जोश हेजलवुड, नाथन लियोन 2-2 विकेट और मिशेल स्टार्क 1 विकेट)  लंच तक भारत का स्कोर 389/5, पुजारा-पंत क्रीज परचेतेश्वर पुजारा की 181 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट खोकर 389 रन बना ली है. दिन के पहले सेशन की एकमात्र सफलता हनुमा विहारी के विकेट के रूप में नाथन लॉयन को मिली.
 ऑस्ट्रेलिया ने खोया एक और रिव्यूनाथन लॉयन की गेंद पंत के बल्ले के बेहद करीब से निकलकर पेन के ग्लव्स में गई. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को लगा गेंद पंत के बल्ले से लगी है और अपील किए. अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अंपयार के फैसले से असंतुष्ट दिखे और DRS लेने के निर्णय लिया. हालांकि SNICKO में साफ दिख रहा था गेंद बल्ले को टच नहीं की. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने DRS खो दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *