देश के ये 37 रेलवे स्टेशन होंगे इको स्मार्ट रेलवे स्टेशन, यात्रियों को होंगे फायदे

 
 
नई दिल्ली

 नई दिल्ली स्टेशन सहित देश भर के 37 रेलवे स्टेशनों को इको स्मार्ट स्टेशन बनाने के एनजीटी के निर्देश के बाद दिल्ली डिविजन ने भी प्रकिया तेज कर दी है। नई दिल्ली स्टेशन को मिले सिल्वर रेटिंग के बाद गोल्ड व प्लेटिनम दिलाने, आईएसआई 14001 सर्टिफिकेट से लेकर प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर बोटल क्रसिंग मशीन लगाने के अलावा अधिकारी 24 बिन्दुओं के एक्शन प्लान पर भी काम कर रहे हैं। 

दिल्ली डिविजन एडीआरएम (प्रशासन) विकास पुरवार ने बताया कि पर्यावरण और साफ-सफाई के मद्देनजर नई दिल्ली स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर बोटल क्र सिंग मशीन लगाए जाएंगे। सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर स्टेशन पर ट्रेनों से निकलने वाले बायो और नॉन बायो वेस्ट पर काम एक एनजीओ कर रही है।

स्टेशन और ट्रेक की साफ सफाई, अतिक्रमण, सोलर सिस्टम लगाने, सोलिड व प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण, अतिक्रमण, बायो टॉयलेट लगाने के अलावा ऐसे 24 बिन्दुओं पर बने एक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है। उन्होंने एनजीटी के निर्देश के बाद जुलाई 2019 में रेलवे बोर्ड के जरिए नई दिल्ली स्टेशन पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी से भी एनजीटी को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के प्रमुख स्टेशन की वेबसाइट भी बनाई जाएगी, जिसमें यात्री आसानी से स्टेशन के बारे मे कोई भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। 

ये हैं देश के 37 स्टेशन जिन्हें इको स्मार्ट बनाया जाना है
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, वाराणसी, लखनऊ, कटरा, फिरोजपुर (उत्तर रेलवे), पुणे, नासिक रोड, हावड़ा, सियालदह, राजेंनद्र नगर टर्मिनल, धनबाद, पुरी, विशाखापत्तनम, इलाहाबाद, झांसी, आगरा, लखनऊ, मांडूडीह, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, कटिहार, रांची, दीघा, हुबली, मैसूर, चेन्नई, त्रिचिरापल्ली, त्रिवेंद्रम, सिकंदराबाद, कच्छेगुडा, विजयवाड़ा, बिलासपुर, रायपुर, जबलपुर, भोपाल, मुम्बई सेंट्रल, बड़ोदरा स्टेशन शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *