दूसरी जीत के साथ विंडीज ने किया सीरीज पर कब्जा, अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में दी शिकस्त

लखनऊ
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में भी हरा दिया है। निकोलस पूरन की 50 गेंदों में 67 रनों की आक्रामक पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने शनिवार को अफगानिस्तान को 47 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (67), लेविस (54) और हेटमेयर (34) की मदद से 247 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 46वें ओवर में 200 रन पर सिमट गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया। उसके बाद रहमत शाह (33) और हजरत उल्लाह जजई (23) ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। रहमत शाह रन आउट हो गए। अफगानिस्तान ने 109 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। उसके बाद नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी (32) ने पारी को संभाला। जादरान ने 66 गेंदों में 56 रन बनाए लेकिन 177 रन की टीम योग पर उनके आउट होने के बाद अफगानिस्तान मुकाबले से बाहर हो गई और कुल 200 रन पर ऑल आउट हो गई। साथ ही वह अपने घरेलू मैदान पर 0-2 से सीरीज गंवा बैठी।

वेस्टइंडीज की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल, रोस्टन चेज और हेडन वॉल्श ने तीन-तीन विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *