दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन

56 करोड़ रुपये का मोबाइल फोन। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह बिलकुल सच है। दुनिया के सबसे महंगे फोन की कीमत करीब 56 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, भी कई कंपनियों ने नायाब स्मार्टफोन तैयार किए हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। हम आपको बता रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन और उनकी कीमत के बारे में।

Diamond Rose iPhone 32GB कीमतः करीब 56 करोड़ रुपये
यह सबसे महंगा मोबाइल है। इसे ऐपल ने बनाया है। मोबाइल में 500 हीरे लगे हैं। फोन में 32GB की मेमोरी है। फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा लगा है।

Gold sticker iPhone 3G 32GB (कीमत-21 करोड़ रुपये)
इस मोबाइल की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है। इस फोन को स्टुअर्ट ह्यूज ने डिजाइन किया है। Gold Sticker iphone 3G 32GB साल 2009 में आया था।

The Diamond Crypto कीमत-8.97 करोड़ रुपये
इस मोबाइल की कीमत 8.97 करोड़ रुपये है। इस फोन में Windows CE ऑपरेटिंग सिस्टम और मोटोरोला MX21 प्रोसेसर है। फोन में 2.2 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 64MB का इंटरनल स्टोरेज है।

VIPN Black Diamond कीमत-2.07 करोड़ रुपये
इस फोन की कीमत करीब 2.07 करोड़ रुपये है। इसकी केवल 5 यूनिट ही बनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *