दुकान से सामान ‘चुराने’ के आरोप में एयर इंडिया के सीनियर पायलट सस्पेंड

 नई दिल्ली 
एयर इंडिया के एक सीनियर कमांडर को सिडनी एयरपोर्ट पर दुकान से सामान चुराने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। शनिवार को जब वह दिल्ली के लिए फ्लाइट लेकर रवाना होने वाले थे तभी उनके पास एक फोन आया और पता चला कि वह दादा बन गए हैं। इसके बाद बचे हुए समय में वह दुकान से गिफ्ट लेने चले गए।  

एयर इंडिया की डायरेक्टर अमृता शरण ने यह सस्पेंशन ऑर्डर जारी करते हुए कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के रीजनल मैनेजर ने बताया कि पायलट ने दुकान से बिना कीमत चुकाए सामान लिया है। जानकारी के मुताबिक आप AI 301 के पायलट हैं। बिना किसी पूर्वाग्रह के अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है और मामले की जांच की जाएगी। आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।' 

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा, 'एयरलाइन विमानों के संचालन पर पूरा ध्यान देती है और किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रोहित भसीन नाम के पायलट ने सिडनी में ड्यूटी फ्री शॉप से सामान लिया। एयर इंडिया ने जांच शुरू कर दी है और पायलट को सस्पेंड किया गया है।' 

पायलट ने एयर इंडिया से कहा, 'दादा बनने की खबर मिलने के बाद मैं बहुत खुश था। फ्लाइट लेकर रवाना होने से पहले मैं अपनी बहू के लिए गिफ्ट लेने गया। मैंने उसके लिए कुछ लिया और मुझे देरी हो रही थी। जल्दी-जल्दी में मैं कीमत चुकाना भूल गया। एयरक्राफ्ट में पहुंचने के बाद मुझे याद आया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। मुझे दुकान के मैनेजर को कारण बताने का समय नहीं था क्योंकि तुरंत विमान उड़ाना था।' 

सस्पेंशन ऑर्डर में पायलट पर कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि भसीन बिना प्रबंधन की इजाजत के एयर इंडिया परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते। वह बिना लिखित अनुमति के स्टेशन (कोलकाता) नहीं छोड़ सकते। उन्हें एयर इंडिया के सिक्यॉरिटी हेड को आई कार्ड देना होगा। उन्हें निर्वाह भत्ते के अलावा कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। सीनियर पायलट भसीन ईस्टर रीजन के रीजनल डायरेक्टर भी थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *