दीपावली पूजन विधि जानें कब है शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजन विधि जानें कब है शुभ मुहूर्त

दिवाली 12 नवंबर 2023 को है. इस बार एक ही दिन रूप चतुर्दशी और दीपावली मनाई जाएगी. इस दिन रात्रि काल में धन की देवी की पूजा की परंपरा है. दीपावली पर्व पर पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखे इससे महालक्ष्मी माता प्रसन्न होकर आपके द्वार आएगी और वर्ष भर अन्न-धन के भंडार भरे रहेंगे पूजा स्थल पर गणेशजी के सामने दाहिनी तरफ आटे से नवग्रह बनाएं और पास में जल से भरा कलश रखें। उस कलश में कुछ कौड़ियां, गोमती चक्र, सिक्के-सुपारी, शहद व गंगा जल इत्यादि डालें। उस कलश पर रोली से स्वस्तिक बना लें इसके बाद पूजा स्थल पर किसी लाल कपड़े की थैली में कौड़ियां 5, गोमती चक्र 5, हल्दी की गांठें 5, साबुत बादाम 21 रखें। पंच मेवा, गुड़, फूल, मिठाई, घी, कमल का फूल, खील-बताशे आदि भगवान गणेश और मां लक्ष्मी के आगे रखें। धनतेरस में खरीदे गए सामान भी पूजा स्थान पर ही रखें। भगवान गणेश और मां लक्ष्मीजी के आगे घी का दीपक 5 या 11 जलाएं और आवश्यकतानुसार तेल के दीपक तैयार कर रखें। पूजा समाप्ति पर अन्य दीपक को मूर्ति के सामने के दीपक से प्रज्वलित कर घर में सभी स्थान पर रखवाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है
पूजा का मुहूर्त
उदय तिथि के अनुसार 12 नवम्बर को दीपावली पूजन के लिए मुहूर्त इस बार शाम 05.28 बजे से रात 08:07 बजे तक रहेगा, रात्रि 12 बजकर 28 मिनट से रात्रि 2 बजकर 43 मिनट तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *