दिल्ली में लॉकडाउन, कोराना: अब तक 36 संक्रमित, 1 की मौत

 
नई दिल्ली

कोरोना के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है। दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या हर गुजरते दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार शाम तक दिल्ली में कोरोना के कुल 36 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। कोरोना पर रोक लगाने के लिए दिल्ली समेत पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है, ताकि लोग एक दूसरे से दूर रहें और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। आइए जानते हैं आज शनिवार को दिल्ली में कोरोना से जुड़े क्या-क्या अपडेट हैं।
सब्जी, फल, दूध खरीदती दिखे लोग
दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में लोग सुबह-सुबह ही मदर डेयरी के सफल स्टोर से सब्जी, फल और दूध खरीदते नजर आए। स्टोर पर सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर नोटिस लगाया जा चुका है और लोग उसका पालन करते भी दिखे।
 
रात में भी पैदल चल रहे मजदूर
दिल्ली से बहुत सारे दिहाड़ी, मजदूर अपने घरों के लिए पैदल ही चल दिए हैं। रात के समय भी वह हयात होटल के पास रिंग रोड पर चलते हुए दिखे। वह यूपी में अपने घरों को जा रहे थे। उन्होंने कहा- 'सरकार हमारे लिए घर और खाने की व्यवस्था कर रही है, लेकिन यहां हमारे पास कोई काम नहीं है। हम कैसे अपने परिवारों को पैसे भेजेंगे और उनका ख्याल रखेंगे?'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *