दिल्ली में नए पानी और सीवर कनेक्शन के लिए अब सिर्फ 2300 रुपये ही देने होंगे

नई दिल्ली
दिल्ली में पानी और प्रदूषण पर घमासान जारी है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के ट्वीट के बाद आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने पानी पर राजनीति नहीं करने की बात दोहराई। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि नए पानी और सीवर के कनेक्शन के लिए अब सिर्फ 2310 रुपये ही लगेंगे, पहले इसके लिए एक लाख 14 हजार तक खर्च करना पड़ता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सरकार संभालने के बाद 2300 से अधिक इलाकों में पीने के लिए गंदा पानी आता था। अब वह संख्या कम होकर 125 हो गई है।

बीआईएस सैंपल रिपोर्ट पर हमलावर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पानी पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, 'जब हमारी सरकार बनी थी तो 2300 से ज्यादा ऐसे इलाके थे जहां गंदा पानी आता था। अब 125 ऐसे इलाके हैं जहां गंदा पानी आता है। मैं पानी पर राजनीति नहीं करना चाहता हूं। जहां भी साफ पानी नहीं आ रहा है, वहां पाइपलाइन बदला जाएगा। हमने बहुत से इलाकों की पाइपलाइन बदली भी है और बाकी इलाकों में काम जारी है।'

पाइपलाइन बदलनेवाले इलाकों की लिस्ट गिनाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में कई इलाकों की पाइपलाइन बदली गई हैं। उन्होंने कहा, 'संत नगर में 2018 में पानी की पाइपलाइन बदली। 2019 में बुराड़ी में पाइपलाइन बदली, महावीर विहार में सीवर के साथ पानी आता था, वहां भी पाइपलाइन बदली। 2018 में करावल नगर में पाइपलाइन बदली। ऐसे कई कॉलोनीज हैं जहां हमने पाइपलाइन बदली और अब स्वच्छ पानी आता है। जहां भी पानी की पाइपलाइन खराब है आप हमें सूचना दें दिल्ली सरकार पाइपलाइन बदल देगी।

'70 सालों का सिस्टम 5 साल में नहीं बदल सकता'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्ववर्ती सरकारों का नाम लिए बिना ही निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अभी कुछ समस्या है कुछ इलाके हैं 70 साल का खराब सिस्टम 5 साल में ठीक नहीं हो सकता। धूमवति गांव पालम में दिसंबर तक पाइपलाइन बदल जाएगी। दीपक विहार में दिसंबर तक पाइपलाइन बदल जाएगी। के5 ब्लॉक में जनवरी तक पाइपलाइन बदल जाएगी। मंडावली गांव में सीवर-पाइपलाइन दोनों बदल रहे हैं। बची हुई कॉलोनियों में सरकार लगी है और बदल रही है। इस पर राजनीति बंद कर देते हैं। इसका डेटा हम दे देंगे कि कितनी पाइपलाइन बदली है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *