दिल्ली तक पहुंचा कोरोना, भारत में 2 नए केस

दिल्ली
खतरनाक कोरोना वायरस (COVID-19) अब देश की राजधानी दिल्ली में भी पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा तेलंगाना के भी एक शख्स को कोरोना से पीड़ित पाया गया है।

बताया गया कि दिल्ली में जिस मरीज को कोरोना से पीड़ित पाया गया है, वह इटली से आया था। दूसरा शख्स दुबई से आया है। बता दें कि इससे पहले केरल में कोरोना वायरस के 3 पीड़ित सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है। इससे पहले चीन से लाए गए भारतीय नागरिकों को मानसेर सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है। इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है। वहीं, विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

"अभी भारत में तीन पॉजिटिव मामले कोरोना से आए थे। वह चीन से आए थे। केरल में एडमिट हुए थे। तीनों ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा आज दो नए पॉजिटिव मामले एक दिल्ली और एक केस तेलंगाना में सामने आया। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री है। एक इटली और एक दुबई से आए हैं। अब तक भारत में कुल पॉजिटिव मामले पांच हो गई है।"-स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

अभी तक कोरोना से नहीं गई भारत में किसी की जान
हाल में जापान से 'डायमंड प्रिंसेज' क्रूज से भारत के 119 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया था। इन सभी लोगों को भारत लाने के बाद सीधे मानेसर सेंटर ले जाया गया है, जहां इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आपको बताते चलें कि तमाम उपायों के चलते भारत में अभी तक कोरोना के चलते किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है। आपको बता दें कि इससे पहले केरल में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं। हालांकि, इन तीनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इन सभी को डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है।

"21 बड़े एयरपोर्ट्स पर जांच की जा रही है। इसके अलावा 12 बड़े और 65 छोटे सी पोर्ट्स पर जांच जारी है। एयरपोर्ट्स पर पांच लाख 57 हजार 431 की जांच हुई है।"-स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

कोरोना से अब तक कहां कितनी मौतें
बता दें कि चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 89 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है, जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है। दुनियाभर से सामने आए कोरोना वायरस के मामलों और इससे हुईं मौतों की संख्या इस प्रकार है।

चीन:                     80,026 मामले, 2,912 मौतें
हॉन्ग कॉन्ग:         94 मामले, दो की मौत
मकाउ:                 10 मामले
साउथ कोरिया:      4,212 मामले, 22 मौतें
इटली:                 1,694 मामले, 34 की मौत
ईरान:                978 मामले, 54 मौतें
जापान:             61 मामले, 12 की मौत
फ्रांस:              130 मामले, एक व्यक्ति की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *