दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी के आसार, बदला मौसम का मिजाज

 
नई दिल्ली 

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से मौसम खराब है. सड़कों पर धूल का प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के झुंझनू, हरियाणा के नारनौल, राजस्थान के विराटनगर, अलवर, राजगढ़ और भरतपुर में अगले 2 घंटों में हल्की बारिश की संभावना है. आज दिल्ली में सभी सात सीटों पर वोटिंग भी हो रही है. 

खराब मौसम होने से वोटिंग भी प्रभावित हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर में आंधी से पहले वाला माहौल देखने को मिल रहा है. आसमान और बाहरी क्षेत्रों में धूल ही धूल देखने को मिल रही है.ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 11 मई से लेकर 15 मई तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आसमानी बिजली कड़कने के साथ ही रुक- रुक कर आंधी और बारिश की आशंका जाहिर की थी. इसी के साथ यह भी कहा गया था कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. साथ ही पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए 12 मई और 13 मई को आंधी-पानी की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने 12 मई से लेकर 16 मई तक तेज हवाओं के बीच बारिश होने की चेतावनी दी है.

दिखेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर

मौसम विभाग के डीडीजीएम बीपी यादव के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में एक के बाद एक 3 वेस्टर्न डिस्टरबेंस अपना असर दिखा रहे हैं. जिसकी वजह से मैदानी इलाकों के साथ साथ पहाड़ी इलाकों में मौसम पूरी तरीके से बदल जाएगा. 11 मई से पहले वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखना शुरू हो जाएगा.

इन राज्यों में होगा मौसम खराब

पश्चिमी राजस्थान से लेकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बादलों की आवाजाही बढ़ जाएगी. कई जगहों पर हल्की बारिश शुरू होगी और इसी के साथ तेज हवाओं के थपेड़ों से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मौसम की करवट में एक खतरा भी छुपा हुआ है. वह खतरा है आसमानी बिजली का. इस बात की आशंका है कि आंधी पानी के साथ कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है लिहाजा लोगों को सतर्क रहना होगा.

गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम में आए बदलाव की वजह से उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वी भारत और मध्य भारत तक लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. ऐसा अनुमान है कि देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 11 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है.  इसी के साथ बारिश होने की संभावना भी है. उसके बाद 13 मई और 14 मई को इन सभी इलाकों में दोबारा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

उत्तराखंड  भी होगा प्रभावित

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आंधी पानी के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.  यह स्थिति 12, 13 और 14 मई को भी बनी रहेगी. मौसम विभाग का कहना है कि गढ़वाल और कुमाऊं दोनों इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की पूरी संभावना है. बारिश का सिलसिला 18 मई तक जारी रहने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कई इलाकों में आंधी आने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.  साथ ही इस बात की भी आशंका जाहिर की गई है कि कई जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. यह स्थिति यहां पर 17 मई तक रहने की आशंका है. इसी तरह जम्मू कश्मीर के बड़े इलाके में तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश होने की आशंका जताई गई है. यह कहा गया है कि यहां पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं कई इलाकों में दर्ज की जाएंगी.

राजस्थान में होगी धूल भरी बारिश

बदले हुए मौसम का सबसे ज्यादा असर गर्मी कम करने के लिहाज से राजस्थान में देखा जाएगा. यहां पर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर धूल भरी आंधियों के साथ साथ बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान में धूल भरी हवाओं की रफ्तार 40 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की होने की आशंका है. यह स्थिति अगले 6 दिनों तक बने रहने की संभावना है. इसी तरह का मौसम पंजाब और हरियाणा में भी देखा जाएगा जिसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बना रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *