दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महोत्सव में एक करोड़ की पुरस्कार राशि

नयी दिल्ली
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महोत्सव का आयोजन राजधानी में बुधवार से किया जाएगा जिसमें रिकॉर्ड भागीदारी के साथ कुल एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि होगी। देश में यह पहला मौका है जब किसी शतरंज टूर्नामेंट में एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि होगी। टूर्नामेंट के प्रीमियर ग्रुप ए में 29 ग्रैंडमास्टर हिस्सा लेंगे। स्थानीय स्टार वैभव सूरी टूर्नामेंट में सर्वाधिक रैंकिंग वाले भारतीय होंगे। टूर्नामेंट के ए ग्रुप में 300 से अधिक खिलाड़ी उतरेंगे। बी और सी ग्रुप में क्रमश: 1899 और 1499 से कम की रेटिंग वाले खिलाड़ी होंगे। बी ग्रुप में 900 और सी ग्रुप में 1200 से ज्यादा खिलाड़ी अपना पंजीकरण करा चुके हैं और इसके मुकाबले चार दिन बाद शुरू होंगे। दिल्ली ओपन टूर्नामेंट में लगभग 3000 खिलाड़ी उतरेंगे जो दुनिया में किसी भी शतरंज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैं। टूर्नामेंट में कुल एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। यहां पूर्व चैंपियन रह चुके तुर्कमेनिस्तान के ग्रैंडमास्टर फारुख अमोनातोव को शीर्ष वरीयता दी गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *