दिग्विजय ने लिया जैन संत का आशीर्वाद, आज करेंगे सात चुनावी सभाएं

भोपाल। भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवर दिग्विजय सिंह ने आज जैन संतों के आशीर्वाद लेने के साथ ही गजरथ महोत्सव में शामिल हुए। दोपहर में उन्होंने तरावली में माता हरसिद्धि के दर्शन भी किए। इसके बाद सिंह ने कलारा में चुनावी सभा में कहा कि हमारे समय में चुने हुए प्रतिनिधियों को सारे अधिकार दिए गए थे, मामा ने सारी शक्ति अपने हाथ में रख ली। बताए हमारे समय का पंचायती राज बेहतर था या शिवराज के समय का बेहतर था। वे कलारा मंडलम ब्लॉक हरीखेड़ा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक में नियम बना दिया कि दो हजार से कम रुपए हुए तो कमीशन काट लेते है, आपका पैसा है मोदी कौन होते है पैसे काटने वाले। मुझे धर्म विरोधी कहते है, यहां राघौगढ़ के कई लोग रहते है उनसे पूछो हमारे किले में कितने मंदिर है और उनमें अखंड ज्योत जलता है या नहीं, भाजपा सिर्फ झूठ और नफरत फैला सकती है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा है जो आतंकवाद से समझौता करती है। कौन कंधार में आतंकवादियों को पाकिस्तान छोड़ कर आया था। उन्होंने कहा कि आपने आठ बार भाजपा के नेताओं को सांसद बनाया एक बार मुझे मौका दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *