दस्तक दल की मदद से दुधमुँहे अनमोल को मिला नया जीवन

भोपाल

बरघाट विकासखण्ड जिला सिवनी के मुरियाखेड़ा ग्राम के संतोष धुर्वे का कहना है कि दस्तक दल द्वारा उपचार में किये गये सहयोग से बेटे अनमोल को नया जीवन मिला है। प्रदेश में 10 जून से शुरू दस्तक अभियान में दस्तक दल गाँव में घर-घर पहुँचकर 5 वर्ष आयु तक के बच्चों की जाँच कर रहे हैं। कुपोषित और बीमार बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में पोषण आहार और उपचार दिलवा रहे हैं। दस्तक अभियान 20 जुलाई तक जारी रहेगा।

संतोष ने बताया कि उनके दुधमुँहे बेटे अनमोल की बिगड़ती सेहत से वे चिंतित थे पर कुछ नहीं कर पा रहे थे। गाँव में छोटे बच्चे के इलाज की कोई सुविधा नहीं थी। न इतनी जानकारी ही थी कि 11 माह के अनमोल को क्या बीमारी है।

कोई पन्द्रह दिन पहले गाँव में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और एएनएम का दस्तक दल आया।

दल ने अनमोल की जाँच की, उसका वजन किया। बच्चा 11 माह के हिसाब से कुपोषित था। दल की सलाह पर ही अनमोल को सिवनी जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया गया। केन्द्र में अनमोल को रोजाना पोषण आहार और इलाज मिलने से सेहत में सुधार आया है। कमजोरी दूर हुई है। इस तरह अनमोल को नया जीवन मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *