तेलंगाना की बिजली कंपनियों से 19 सौ करोड़ की लेनदारी-मुख्यमंत्री

रायपुर
राज्य पॉवर कंपनी द्वारा तेलंगाना की राज्य वितरण कंपनी को 4 रूपए 66 पैसे प्रति युनिट की दर से बिजली विक्रय किया जा रहा है। इसके एवज में राज्य पॉवर वितरण कंपनी को तेलंगाना की पॉवर कंपनियों की 19 सौ करोड़ की राशि लेना बाकी है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने जानना चाहा कि राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी द्वारा वर्ष-2019-20 में विभिन्न स्त्रोतों से कितनी-कितनी मात्रा में बिजली का उत्पादन किया गया है? इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 31 जनवरी 2020 की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के विभिन्न स्त्रोतों से 15767.25 मिलियन युनिट बिजली का उत्पादन किया गया।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ वितरण कंपनी द्वारा राज्य के बाहर तेलंगाना राज्य की विद्युत कंपनियों को वर्ष 2019-20 में जनवरी 2020 तक 4 रूपए 66 पैसे प्रति युनिट की दर से बिजली विक्रय किया जा रहा है। 11 फरवरी 2020 तक की स्थिति में तेलंगाना राज्य की पॉवर कंपनियों से 1901 करोड़ 57 लाख की राशि लेना बाकी है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 5 एचपी तक के कृषि पंपों को निशुल्क विद्युत प्रदाय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2018-19 तक की अवधि की बकाया राशि 2256 करोड़ 70 लाख को छोडक? अन्य मदों में रियायत की भरपाई राज्य शासन द्वारा कर दी गई। उक्त बकाया राशि भरपाई वित्त विभाग द्वारा वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *