तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 341 अंक मजबूत

नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी का मौहाल रहा। इसी के साथ ही कारोबार के अंत में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 341.90 अंकों की बढ़त के साथ 36,213.38 जबकि निफ्टी 88.45 अंक बढ़कर 10,879.75 पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबारी में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 112.32 अंकों की तेजी के साथ 35,983.80 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.60 अंकों की तेजी के साथ 10,813.25 अंकों पर खुला।

विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद सुलझने की उम्मीदें बढ़ने से एशियाई बाजारों में तेजी आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चाइनीज इंपोर्ट पर शुल्क बढ़ाने की डेडलाइन 1 मार्च से आगे बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच चल रही वार्ता अब तक अच्छी रही है। इसलिए 1 मार्च से टैरिफ नहीं बढ़ाया जाएगा। 

ब्रोकर्स का कहना है कि जीएसटी काउंसिल के फैसले से भी भारतीय बाजार में उछाल आया। काउंसिल ने रविवार को अंडर कंस्ट्रक्शन घरों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% और अफोर्डेबल हाउसिंग पर 8% से घटाकर 1% करने का फैसला लिया। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।

रुपया 12 पैसे बढ़कर 71.02 के स्तर पर खुला
आज रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.02 के स्तर पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन भी रुपए में मजबूती देखने को मिली थी। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 71.14 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *