तेंदुलकर ने ICC के सुपर ओवर नियम में बदलाव का किया स्वागत

मुंबई

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में नॉकआउट चरण में फैसला बाउंड्री की गिनती के आधार पर करने के नियम को खत्म करने के आईसीसी के फैसले का स्वागत किया है. आईसीसी ने सोमवार को सुपर ओवर के नियम में बदलाव करने का फैसला किया. जुलाई में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को बाउंड्री की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड पर विजयी घोषित करने के फैसले का काफी विरोध हुआ था.

दुबई में बोर्ड की बैठक के बाद आईसीसी ने फैसला किया कि भविष्य में वैश्विक टूर्नामेंटों में सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने पर फैसला आने तक सुपर ओवर जारी रखेंगे. तेंदुलकर ने ट्वीट किया,‘मुझे लगा कि यह अहम है क्योंकि एकदम कांटे की टक्कर होने पर नतीजे लाने का यही सही तरीका है .’

विश्व कप फाइनल के दो दिन बाद तेंदुलकर ने कहा था कि बाउंड्री गिनने की बजाय विजेता के निर्धारण के लिए दूसरा सुपर ओवर खेला जाना चाहिए था.

तेंदुलकर ने अपने पूर्व साथी क्रिकेटर सौरव गांगुली को भी बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनने की बधाई दी. उन्होंने कहा,‘बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई दादी. मुझे यकीन है कि आप भारतीय क्रिकेट की सेवा करते रहोगे जैसे कि हमेशा करते आए हो. नई टीम को बधाई .’

तेंदुलकर ने पहले भी इसका खुलासा किया था कि वह टीम में इकलौते खिलाड़ी थे जो गांगुली को दादा की जगह दादी कहकर बुलाते थे. यह दोनों बल्लेबाज भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी है और वनडे में एक सलामी जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *