तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प

नई दिल्ली
तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की खबर है। बताया जा रहा है पार्किंग विवाद को लेकर हंगामा हुआ है। पुलिस की कुछ गाड़ियों को फूंक दिया गया है। इस दौरान फायरिंग की भी खबर है। इस दौरान कवरेज के लिए पहुंचे कुछ पत्रकारों की भी पीट दिया गया। झड़प में एक वकील घायल हुआ है जिसे सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस और वकीलों के बीच इस झगड़े के बाद परिसर में तनाव फैल गया है। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिस अधिकारियों पर भी हमला किया गया। बताया जा रहा है फायरिंग के बाद विवाद बढ़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कैदियों की एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है।

दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। वकीलों ने कोर्ट के गेट पर ताला लगा दिया है। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस की एक और टीम कोर्ट परिसर में दाखिल हुई है। बड़ी संख्या में मौजूद वकील नारेबाजी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *