तीसरी तिमाही में IDBI बैंक को हुआ 4185 करोड़ रुपए का घाटा

नई दिल्ली
वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आईडीबीआई बैंक को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इस तिमाही में कंपनी को 4,185 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वहीं, साल 2018 की तीसरी तिमाही में भी कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।

ब्याज आय में भी आई गिरावट

आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय भी 18.5 फीसदी गिरकर 1,357 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वहीं, कंपनी की 2018 की तीसरी तिमाही में ब्याज आय 1,665 करोड़ रुपए थी और कंपनी का घाटा 1,524 करोड़ रुपए था।

एनपीए में भी आई गिरावट

वहीं, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए 31.78 फीसदी से घटकर 29.67 फीसदी पर आ गया था। कंपनी के लाभ में लंबे समय से घाटा देखा जा रहा है। बैंक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट एनपीए 17.30 फीसदी से घटकर 14.01 फीसदी रह गया था।

इतना घटा ग्रॉस एनपीए

आपको बता दें कि रुपए में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 60,875 करोड़ रुपए से घटकर 55,360 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईडीबीआई बैंक का नेट एनपीए 29,352 करोड़ रुपए से घटकर 21,360 करोड़ रुपए पर आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *