तीन तलाक याचिकाकर्ता की पुलिस से शिकायत, हिजाब में हनुमान चालीसा पर मिली धमकी

 कोलकाता
 
पश्चिम बंगाल की 3 तलाक याचिकाकर्ता इशरत जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इशरत जहां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें हिजाब में हनुमान चालीसा पढ़ने की वजह से धमकियां दी जा रही हैं। इशरत जहां ने बंगाल के गोलाबारी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें धार्मिक कार्य में हिस्सा लेने पर धमकाया जा रहा है। इशरत ने अपने मकान मालिक और अपने बहनाई पर उन्हें धमकाने और जबरदस्ती मकान खाली करवाने का आरोप लगाया है। 
 
इशरत ने कहा कि वह बुधवार को अपने बेटे के स्कूल से वापस आ रही थी तभी उन्हें 100 से ज्यादा स्थानीय निवासियों ने रोक लिया। इशरत ने आगे बताया कि लोगों ने उन्हें हिजाब में दूसरे धर्म का धार्मिक पाठ करने को लेकर धमकिया दी और उन्हें डराया। इशरत ने हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया था। इसके लिए इशरत हावड़ा के संकटमोचक हनुमान मंदिर गई थी।

इशरत के आरोप पर गोलीबार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा है कि हमने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इशरत ने अपनी जान को खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है। इशरत जहां ने अपनी शिकायत में लिखा है कि हम सभी एक धर्मनिरपेक्ष देश में रह रहे हैं। किसी भी पवित्र त्यौहार में भाग लेना का हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।

इशरत ने आगे लिखा कि मैंने एक अच्छे नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य निभाया है। मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हू।मैं एक धर्मनिरपेक्ष महिला हूं। मुझे इसी वजह से अपने परिवार के लोगों से ही जान के खतरें का सामना करना पड़ रहा है। इशरत जहां ने अपने मकान मालिक पर भी उन्हें उनके घर से जबरदस्ती निकालने का आरोप लगाया है। इशरत ने पुलिस में दर्ज शिकायत में लिखा है कि उसके बहनोई और उसके मकान मालिक ने उसे घर से निकालने की धमकी दी है।

इशरत ने लिखा है कि उसे गालियां दी गई और इन दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। गौरतलब है कि 14 साल की लड़की और 8 साल के लड़के की मां इशरत खुद तीन तलाक पीड़ित हैं। वह उन 5 याचिकाकर्ताओं में से एक है जिन्होंने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाया था। इशरत को उनके पति ने 2014 में दुबाई से फोन करके3 बार तलाक बोल कर तलाक दे दिया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *