ताहिर हुसैन को कोर्ट की पार्किंग से ही पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली

दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ताहिर ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी. इस पर जज ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई का जुरीडिक्शन नहीं बनता है और अर्जी खारिज कर दी गई. इसके बाद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इससे पहले सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन के वकील ने कहा कि कोर्ट या तो कोई ऑर्डर कर दे या फिर किसी दूसरी कोर्ट में अर्जी को ट्रांसफर कर दे. जज ने कहा कि यह हमारे जुरीडिक्शन में नहीं आता है. इसके बाद ताहिर जैसे ही कोर्ट की पार्किंग में गया, उसे क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को राउज एवेन्यू कोर्ट की पार्किंग से कार में बैठाकर क्राइम ब्रांच की टीम रवाना हो गई है. उसके क्राइम ब्रांच के ऑफिस में ले जाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. सरेंडर अर्जी दाखिल करने के बाद ताहिर हुसैन ने आजतक से खास बातचीत की थी.

इंटरव्यू देखकर कोर्ट पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

ताहिर हुसैन  दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम हरकत में आ गई थी. इसके बाद आनन-फानन में टीम के सदस्य राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे. इस बीच ताहिर हुसैन कोर्ट में पहुंच गया, जहां उसकी अर्जी पर सुनवाई होनी थी. जज ने उसकी अर्जी पर कहा कि यह हमारा अधिकार नहीं है. फिर अर्जी खारिज कर दी गई.

ताहिर के उपर दर्ज हैं तीन केस

इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट की पार्किंग में ताहिर हुसैन पहुंचा. तभी वहां पहले से मौजूद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. अब उससे पूछताछ की जाएगी. ताहिर का नाम दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में दर्ज है. उसकी तलाश कई दिनों से टीम कर रही थी, लेकिन वह फरार था.

अंकित शर्मा की हत्या में आरोपी

ताहिर के उपर दर्ज तीन केस में से एक केस इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) कर्मचारी अंकित शर्मा का भी है. आरोप है कि ताहिर हुसैन के मकान में अंकित शर्मा की हत्या की गई थी. उस पर चाकुओं से अनगिनत वार किए गए थे. हालांकि, साफ नहीं है कि उस समय ताहिर मौके पर था या नहीं.

ताहिर ने आरोपों को किया खारिज

सरेंडर अर्जी दाखिल करने के बाद ताहिर हुसैन ने आजतक से खास बातचीत की थी. इस दौरान उसने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि मैं डरा हुआ था, इसलिए मैंने सरेंडर नहीं किया. उसने कहा कि मैं निष्पक्ष और ईमानदार जांच के लिए तैयार हूं. मैं नारको टेस्ट के लिए तैयार हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *