ढाई महीने की बिटिया ने नकुल-कमलनाथ से पाई उपहार राशि

ढाई महीने की बिटिया ने नकुल-कमलनाथ से पाई उपहार राशि

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ

छिन्दवाड़ा:- संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के विषय में सामान्यत: प्रत्येक नागरिक पूर्णत: जागरूक नहीं होता है। परिवार में नयी संतान के आने के बाद खुशियां बांटने और उसके स्वास्थ्य को लेकर तो सभी सजग होते हैं।परन्तु आने वाले निकट भविष्य में उस नवनिहाल की शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में उसे शासन-प्रशासन द्वारा क्या सुविधायें उपलब्ध होगी या संभावित कठिनाइयों को कैसे दूर करना है।यह एक सफल माता-पिता की सार्थक सोच होती है और छिन्दवाड़ा जिले के इतिहास में एक आदर्श माता-पिता होने का गौरव प्राप्त किया है।चंदनगांव निवासी प्रियंका केसरी नंदन सूर्यवंशी ने जिनकी जागरूकता कई दंपतियों को प्रेरणा देगी।
सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यवंशी परिवार में दूसरी संतान के रूप में बिटिया शरण्या ने जन्म लिया। अभी शरव्या मात्र 72 दिन यानि लगभग ढाई माह की है परन्तु जागरूक माता-पिता ने अपने बिटिया के स्वर्णिम भविष्य के निर्धारण के लिये मात्र 72 दिनों में 31 शासकीय दस्तावेज तैयार करवा लिये हैं यह अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है। सूर्यवंशी परिवार की इस जागरूकता से अवगत होने पर बिटिया शरण्या सूर्यवंशी का नाम “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन”में दर्ज हुआ है। यह छिन्दवाड़ा जिले के लिये गौरव की बात है। शरण्या के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने शरण्या के माता-पिता प्रियंका केसरी नंदन सूर्यवंशी को बधाई प्रेषित की है। आज नकुल-कमलनाथ के स्थानीय कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस परिवार ने सूर्यवंशी परिवार का अभिनंदन किया व नकुल-कमलनाथ की ओर से 21 हजार रुपयों की नकद राशि बिटिया को उपहार स्वरूप प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *