डूरंड कप में खेलेंगी आईएसएल , आई लीग की दिग्गज टीमें

कोलकाता
दुनिया का तीसरा सबसे पुराना फुटबाल टूर्नामेंट डूरंड कप पहली बार दिल्ली से बाहर होने जा रहा है और दो अगस्त को साल्टलेक स्टेडियम पर इसके पहले मैच में मोहन बागान जैसी दिग्गज टीम नजर आयेगी । तीन साल के बाद होने जा रहे टूर्नामेंट के 129वें सत्र में आई लीग की छह और इंडियन सुपर लीग की पांच टीमें नजर आयेंगी जिनमें पूर्व चैम्पियन चेन्नई सिटी एफसी और बेंगलुरू एफसी शामिल हैं । पूर्वी कमान के चीफ आफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने कहा कि हमने तीन साल का ब्रेक लिया ताकि इसे आकर्षक बनाया जा सके । कोलकाता भारतीय फुटबाल का मक्का है और हमने टूर्नामेंट को नया रूप देकर राष्ट्रीय स्तर का कर दिया है । टूर्नामेंट कोलकाता के तीन मैदानों, कल्याणी और सिलीगुड़ी के दो दो मैदान शामिल हैं । 

टीमें :
ग्रुप ए : ईस्ट बंगाल, आर्मी रेड, जमशेदपुर एफसी, बेंगलुरू एफसी
ग्रुप बी : मोहन बागान, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, एटीके, भारतीय नौसेना
ग्रुप सी : चेन्नई सिटी एफसी, रीयल कश्मीर, एफसी गोवा, आर्मी ग्रीन
ग्रुप डी : चेन्नइयिन एफसी, गोकुलम केरला, टीआरएयू, भारतीय वायुसेना ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *