डा.रमन सिंह ने दिए 10 लाख और एक माह का वेतन

राजनांदगांवह्
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने 1 माह का वेतन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधायक निधि से दस लाख रुपए कोरोना आपदा राहत कोष में देने की भी अनुशंसा की है। इस संबंध में उन्होंने राजनांदगांव कलेकटर को पत्र लिखा है। यही नहीं रमन सिंह ने शनिवार को राजनांदगांव में 3000 मास्क भी सार्वजनिक स्थलों में वितरित करवाए।

जिला मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉ रमन सिंह ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग एवं सफाई कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संक्रमण के इस दौर में प्रशासन की कसावट एवं राहत व्यवस्था बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। उन्होंने नागरिकों को सावधान एवं सतर्क रहने का आह्वान करते हुए कहा कि आगे आने वाला समय महत्वपूर्ण है हमें घर पर रहकर ही करोना संक्रमण के इस आक्रमण का मुकाबला करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *