ठंड से बचने को मां-बेटे ने जलाई अंगीठी, मौत

गाजियाबाद 
गिरते तापमान में खुद को ठंड से बचाने के लिए कमरे में कंडे की अंगीठी जलाकर सोए मां-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। घटना कविनगर थाना इलाके के हरसांव में हुई। यह हादसा सहकारी विभाग में नौकरी करने वाले देवेंद्र के घर हुआ है। हादसे में उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र के इस घर में किरायेदार भी रहते हैं। लेकिन वे किरायेदार इस वक्त बाहर गए हुए हैं। घर की सुरक्षा के मद्देनजर देवेंद्र की पत्नी संतोष (50) अपने बेटे मनीष यादव (16) को लेकर दूसरी मंजिल पर सोने गई थी। वहां उन्होंने एक तसले में कंडे की आग सुलगा ली और गेट बंद करके सो गए, जिससे उनकी मौत हो गई। 

रहें सावधान 
कोयला या गैस रूम हीटर के जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाई ऑक्साइड गैस निकलती हैं। ये खून के जरिए दिमाग तक पहुंच जाती हैं। जहरीली गैस होने के कारण दिमाग सुप्त अवस्था में पहुंच जाता है और व्यक्ति को नींद आने के बाद उसकी मौत तक हो जाती है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *