टीसीएस का मुनाफा 1.80% बढ़कर 8,042 करोड़ रुपये

नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में साल दर साल आधार पर कंसॉलिडेट (समेकित) लाभ 1.80% बढ़कर 8,042 करोड़ रुपये रहा। ईटी नाउ ने कंपनी का कंसॉलिडेटेड लाभ 8,304 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

कंपनी की आमदनी सालाना आधार पर 5.80% बढ़कर 38,977 करोड़ रुपये रही। दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के सीईओ एवं एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा, 'फाइनैंशल सर्विसेज तथा रिटेल के क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ने के बावजूद दूसरी तिमाही में हमारी ग्रोथ तीव्र रही है। हम बेहद आश्वस्त थे, क्योंकि मध्यम एवं दीर्घ अवधि में हमारी सेवाओं की मांग काफी मजबूत रही है, जो हमारी दूसरी तिमाही के ऑर्डर बुक से पता चलता था, जो पिछली छह तिमाहियों से अधिक थी।'

कंपनी ने प्रति शेयर 45 रुपये का लाभांश देने की भी घोषणा की, जिसमें 40 रुपये विशेष लाभांश के रूप में शामिल है।

कंपनी की संचालन से आमदनी साल दर साल आधार पर 4.20 फीसदी घटकर 9,361 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी की प्रति शेयर आमदनी बढ़कर 21.43 रुपये पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 20.66 रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *