टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में फैला कोरोना का कहर, टीवी शो के निर्माताओं ने शूटिंग बंद करने का किया फैसला

कोरोना वायरस के दहशत का असर बॉलिवुड और टीवी इंडस्ट्री में तेजी से दिखाई दे रहा है। सलमान खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, ट्विंकल खन्ना, दीपिका पादुकोण सहित फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने अपने फिल्मों की विदेश में होने वाली शूटिंग को कैंसल कर दिया। किसी भी तरह के इवेंट फिर चाहे वह शहर में हो या देश-दुनिया में, जाने से इनकार कर दिया।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने शूटिंग बंद करने को लेकर की मीटिंग
कुछ निर्माताओं ने अपने फिल्मों की शूटिंग जब तक सब सही नहीं हो जाता तब तक के लिए कैंसल कर दी है। टीवी इंडस्ट्री में डेली सोप का निर्माण करने वाले निर्माताओं ने चैनल के साथ शुक्रवार को मीटिंग की है। इस मीटिंग में फिल्म और टीवी जगत के साथी तरह की संस्था और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ने हिस्सा लिया, जिसमें कोरोना से सुरक्षा को लेकर शूटिंग बंद करने को लेकर बातचीत हुई, लेकिन अब तक वे किसी तरह के फाइनल डिसीजन पर नहीं पहुंचे हैं। आज यानी शनिवार की दोपहर के बाद फिर से मीटिंग होगी, जहां शूटिंग बंद करने को लेकर निर्णय लिए निर्णय लिए जाएंगे।

 

पांच लाख से ज्यादा मेंबर की सुरक्षा का सवाल
बॉलिवुड की संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज ( FWICE ) ने अपने सभी पांच लाख से ज्यादा मेंबर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विचार कर रहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ दिनों के लिए सभी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद कर दी जाए। शुक्रवार को निर्माताओं के साथ हुई मीटिंग में फेडरेशन ने बातचीत की है और जल्द ही फाइनल निर्णय लिया जाएगा।

निर्माताओं से कहा गया विदेशों में अपनी फिल्मों की शूटिंग न करें
फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री बी.एन. तिवारी, ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लाइज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे एवं ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने एक पत्र लिखकर निर्माताओं से यह भी कहा है कि निर्माता विदेशों में अपनी फिल्मों की शूटिंग न करें। अगर किसी निर्माता की फिल्म विदेश में शूट हो रही है तो अपनी यूनिट के सदस्यों को मेडिकल परीक्षण के बाद जल्द से जल्द वहां से वापस बुला लें।

भीड़-भाड़ वाले सीन और गाने की शूटिंग न करें
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि वह अपने मेंबरों की सुरक्षा चाहते हैं, निर्माताओं से आग्रह है कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए शूटिंग लोकेशन पर सुरक्षा के उपाय करें। सभी शूटिंग स्थलों पर सैनटाइजर, मास्क की व्यवस्था और साफ सफाई पर भी ध्यान दें। साथ ही निर्माताओं को कहा गया है कि कुछ दिनों के लिए भीड़-भाड़ वाले सीन और गाने को फिल्माने से बचें।

एक सीरियल के सेट पर करीब डेढ़ सौ लोग एक साथ होते हैं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
'भाभीजी घर पर हैं' और 'जीजाजी छत पर हैं' सहित कई और टीवी शो प्रड्यूज कर रहीं बिनेफर कोहली ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में कहा, 'शुक्रवार को हुई हमारी मीटिंग में हमने सीरियल की शूटिंग को बंद करने पर बातचीत जरूर की है, लेकिन शूटिंग बंद करने को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है। जान है तो जहान है, हमारे एक सीरियल के सेट पर, एक वक्त पर करीब डेढ़ सौ लोग एक साथ होते हैं, इसलिए हमने शूटिंग के दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किये हैं। साफ-सफाई करने वाले डिपार्ट में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। थोड़ी-थोड़ी देर में सेट पर डेटॉल के पानी से पोछा लगाया जा रहा है। सेट पर जगह-जगह सेंटाइजर की व्यवस्था है। सेट के आस-पास के अस्पतालों से संपर्क में हैं।'

ऐक्टर्स को किसी भी तरह के भीड़-भाड़ वाले इवेंट से दूर रहने का आग्रह किया है
'हमने फेडरेशन के साथ हुई मीटिंग में कहा है कि सेट पर जो भी टेक्निशन हैं, उन्हें एक हफ्ते की छुट्टी और साथ में पेमेंट दिया जा सकता है। लाइट मैन, ड्राइवर, साफ-सफाई करने वाले कर्मचारी, ड्रेस, मेकअप, कैमरा, स्पॉट बॉय जैसे तमाम लोग हैं, जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। हमारे सभी शो में कुल मिलकर लगभग 30 मुख्य ऐक्टर रोज काम करते हैं। ऐक्टर्स का काम किसी और से नहीं करवाया जा सकता है, इसलिए ऐक्टर्स को उनकी सुरक्षा के लिए हिदायत दी गई है। हमने ऐक्टर्स को किसी भी तरह के भीड़-भाड़ वाले इवेंट से दूर रहने का आग्रह किया है।'

फिलहाल सभी शोज के एक हफ्ते का बैंक है
'शूटिंग बंद होने को लेकर कंफ्यूजन इसलिए भी है कि आखिर कब तक शूटिंग बंद करना है। जब शूटिंग बंद होगी तो टीवी चैनल्स क्या दिखाएंगे। हमारे पास फिलहाल सभी शोज के एक हफ्ते का बैंक है, लेकिन एक हफ्ते बाद क्या होगा। इन सब बातों को ध्यान में रखकर निर्णय लेना होगा। इस समय हमें पैनिक नहीं करना है, कई बार पैनिक माहौल की वजह से ज्यादा खौफ होता है।'

कोरोना ने पूरे यूनिवर्स को इफेक्ट किया है और यूनिवर्स एक साथ है
Indian Web and TV Producers Council ( IFTPC ) के चेयरमैन, ऐक्टर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर जेडी मजेठिया ने इस पूरे मामले में नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से कहा, 'कोरोना वायरस ने पूरे यूनिवर्स को इफेक्ट किया है और पूरा यूनिवर्स एक साथ है, इससे लड़ने के लिए। हमारी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में जब भी कोई विपदा आई है, हम सब साथ रहे हैं, इस समय भी सभी साथ हैं। हम कल यानी रविवार को मीटिंग कर फाइनल निर्णय लेंगे कि इस वायरस की लड़ाई में कैसे निपटना है। हम इस मामले में भविष्य को लेकर क्या होगा कुछ नहीं कह सकते हैं। यह समय आज का है। अगर शूटिंग बंद होती है तो जाहिर सी बात है चैनल को शो का रिपीट टेलीकास्ट करना पड़ेगा, इसके लिए कोई और चारा नहीं होगा। एक और बात यह है कि अब तक देश-दुनिया में जहां भी कोरोना ने कदम रखा है, वहां की टीवी इंडस्ट्री की शूटिंग बंद नहीं हुई है, लेकिन हम सभी तरह की संभावनाओं के लिए तैयार हैं। आज हमें लोगों की सुरक्षा पर सबसे पहले ध्यान देना है। जान है तो जहान है, उसके आगे कुछ भी नहीं है। इस समय कोई भी बात कल्पनाओं पर नहीं की जा सकती है।'

शूटिंग में यदि कोई बाहरी व्यक्ति हिस्सा लेने वाला है तो उसकी जांच करवा लें या शूटिंग पोस्टपोन कर दें
'हमने कुछ बातों पर अमल करना शुरू कर दिया है, जैसे, सेट पर सभी व्यक्ति आपस में अपने आपको स्वच्छ और सुरक्षित रखें, हाथ धोएं, अगर कोई तकलीफ हो या बुखार को तो एम्बुलेंस का नंबर हमेशा पास रखें। ऑफिस या शूटिंग लोकेशन को समय-समय पर साफ रखें। शूटिंग में यदि कोई बाहरी व्यक्ति हिस्सा लेने वाला है तो उसकी जांच करवा लें या शूटिंग पोस्टपोन कर दें। जूनियर आर्टिस्ट को लेकर ज्यादा सावधानी बरतें। मास्क पहनें, सेंटाइजर का इस्तेमाल करें, अगर कोई कोरोना पॉसिटिव पाया जाए तो उसे पेड छुट्टी दें और उसके इलाज का खर्चा निर्माता द्वारा उठाया जाए।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *