टीम इंडिया के 13 नाम लगभग पक्के, बाकी दो के लिए जंग

नई दिल्ली 
भारतीय टीम ने वनडे में शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम की। विदेशी धरती पर खेले गए इन पिछले 10 वनडे मैचों की समाप्ति के साथ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम लगभग तय हो चुकी है। इसी साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए अपनी अंतिम टीम भेजने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल है और उससे पहले भारत को अभी अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की एक और वनडे सीरीज खेलनी है। इसका सीधा सा मतलब है कि टीम में सिलेक्शन का अंतिम राउंड अभी बाकी है और फाइनल 15 में अपनी जगह को पुख्ता करने के लिए प्लेयर्स के पास यह अंतिम मौका होगा। होड़ होगी दो जगहों के लिए।

बैकअप की तलाश
वर्ल्ड वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 13 प्लेयर्स तो लगभग तय हो चुके हैं। अंतिम इलेवन का चयन लगभग इन 13 में से ही होगा। अभी भी दो सीट ऐसी हैं जिन पर कई प्लेयर्स दावा ठोक रहे हैं। हालांकि हकीकत यह है कि जगह सिर्फ दो बैकअप प्लेयर्स की ही बची है। एक बैकअप ओपनर की और दूसरा बैकअप पेसर की। वर्ल्ड कप लंबा टूर्नामेंट है और इंजरी का डर हमेशा बना रहता है। टीम के पास मिडल ऑर्डर में बैकअप के लिए कई प्लेयर्स हैं। दो विकेटकीपर भी हैं और केदार जाधव को जोड़ लें तो फिर तीन स्पिनर्स भी हैं। 

पेसर चाहिए एक्स्ट्रा
टीम इंडिया के अहम हिस्सा बन चुके जसप्रीत बुमरा रेस्ट पर हैं, लेकिन वह अंतिम इलेवन में पहली पसंद होंगे। मोहम्मद शमी भी रंग में लौट आए हैं। स्विंग के लिए मुफीद कंडिशंस में भुवनेश्वर कुमार शुरुआती विकेट निकालने में मास्टर हैं। भारत अगर तीन पेसर्स के साथ उतरता है तो यही तीनों पहली पसंद होंगे। इसके बावजूद एक स्पेशलिस्ट बोलर की बैकअप के तौर पर जरूरत होगी। इसके लिए उमेश यादव और खलील अहमद दो बड़े दावेदार हैं। खलील और उमेश दोनों का पिछला प्रदर्शन इतना प्रभावशाली नहीं रहा है, लेकिन उमेश के पास अनुभव और पेस है और वहीं खलील बाएं हाथ के पेसर हैं। इन दोनों की यह खासियत इन्हें दावेदार बनाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इन्हें आजमा कर मैनेजमेंट अपना अंतिम फैसला ले सकता है। 

गिल की उम्मीदें बाकी
टीम में ओपनिंग वह जगह है जहां बैकअप की तलाश है। इस जगह के लिए लोकेश राहुल और शुभमान गिल दो सबसे बड़े दावेदार हैं। गिल का प्रदर्शन न्यूजीलैंड में अच्छा नहीं रहा, लेकिन मैनेजमेंट का भरोसा उनपर कायम है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में जरूर और मौके मिलेंगे। यदि वह क्लिक कर गए तो फिर पहली पसंद होंगे। उधर बोर्ड केएल राहुल को भी फॉर्म में लौटने के लिए लगातार मौके दे रही है। वह अनुभवी हैं ऐसे में यदि वह अपनी लय हासिल कर लेते हैं तो फिर रोहित, धवन के बैकअप के तौर पर उन्हें भी चुना जा सकता है। 

किस्मत खुलने का इंतजार
टीम इंडिया में विजय शंकर जैसे भी प्लेयर भी हैं जिनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है, लेकिन रेस इतनी कठिन है कि उन्हें भी 15 में अपनी जगह बना पाने में दिक्कत हो रही है। उनके अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जाडेजा भी अपनी किस्मत खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इनका प्रदर्शन खराब नहीं रहा है। जाडेजा 15 में पहुंच नहीं पा रहे क्योंकि कुलदीप-चहल की जोड़ी अभी अपने शबाब पर है और उनके रहते किसी तीसरे स्पिनर की जगह बन नहीं पा रही है। कुछ ऐसा ही ऋषभ के साथ है। टीम में धोनी और कार्तिक विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं और इन दोनों के पास ताकतवर शॉट्स लगाने के अलावा मैच को फिनिश करने का अनुभव भी है। 

विजय शंकर
पिछला वनडे: बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, फरवरी 2019 
हालिया फॉर्म: न्यू जीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में मुश्किल हालात में 64 बॉल पर 45 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा और तारीफ बटोरी 

उमेश यादव
पिछला वनडे: बनाम वेस्ट इंडीज, विशाखापत्तनम, अक्टूबर 2018 
हालिया फॉर्म: वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले तीन विजय हजारे ट्रोफी मैच खेले। पिछली लिस्ट-ए मैचों में इकनॉमी रेट 7.34 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 88 का 

शुभमन गिल
पिछला वनडे: बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, फरवरी 2019 
हालिया फॉर्म: न्यू जीलैंड के खिलाफ दो वनडे खेले लेकिन बल्ला शांत रहा और केवल 16 रन ही बना सके। इसके बावजूद टीम मैनजमेंट का भरोसा है कायम 

वर्ल्ड कप के लिए लगभग तय 13 प्लेयर्स
ओपनर्स: रोहित, शिखर धवन 
मिडल ऑर्डर: विराट, रायुडू 
विकेटकीपर: धोनी, कार्तिक 
ऑलराउंडर: हार्दिक, केदार 
स्पिनर: कुलदीप, युजवेंद्र चहल 
पेसर: जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार 

बाकी दो की दौड़ में शामिल 
ऋषभ पंत 
पिछला वनडे: बनाम वेस्ट इंडीज, पुणे, अक्टूबर 2018 
हालिया फॉर्म: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए की ओर से दो मैचों में 80 रन बनाए। एक मैच में उन्होंने 73* रन की मैच जिताऊ पारी भी खेली 

खलील अहमद 
पिछला वनडे: बनाम न्यू जीलैंड, हेमिलटन, जनवरी 2019 
हालिया फॉर्म: ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड में एक-एक मैच में मौका मिला, लेकिन प्रभाव नहीं छोड़ सके  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *