टिम पेन की कप्तानी में आये बदलावों से आस्ट्रेलिया की जीत की ललक कम नहीं हुई : कमिंस

लंदन
टिम पेन के कप्तानी संभालने के बाद आस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम की संस्कृति भले ही बदल गई हो लेकिन तेज गेंदबाज पैट कंिमस का मानना है कि इससे उनके प्रतिस्पर्धी तेवर कतई कम नहीं हुए हैं । संयुक्त उपकप्तान कमिन्स विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद ब्रेक पर पेरिस चले गए थे । उन्होंने गार्डियन को बताया कि गेंद से छेड़खानी मामले के बाद पेन के आने से टीम ने खेल के प्रति नजरिया बदला है। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और तत्कालीन उपकप्तान डेविड वार्नर को उस प्रकरण के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था जबकि कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था। अब ये सभी टीम में है जो गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलेगी । कमिंस ने कहा कि पहली बार हमने बैठकर बात की है कि कैसे खेलना है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि टीम के तेवरों में कोई कमी आई है। यह टीम जीत की भूखी है और कई के लिये यह पहला एशेज टेस्ट होगा। मैं इंग्लैंड के हालात में ढलकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहूंगा। हमारे लिये एशेज से बढकर कुछ नहीं और कोई नहीं जानता कि कौन सा टेस्ट आखिरी हो लिहाजा हम सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *