झाबुआ उपचुनाव जीतने के लिए छिंदवाड़ा मॉडल पर कांग्रेस की तैयारी

छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के मॉडल पर कांग्रेस झाबुआ सीट का उपचुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपनाई जाने वाली चुनावी तैयारियों को झाबुआ में अमल लाने को कहा है. मंत्रालय में झाबुआ के विकास को लेकर बुलाई गई अहम बैठक में सीएम कमलनाथ ने हर बूथ पर 2 से 3 कार्यकर्ता और 10 से 12 बूथ पर क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्ति करने को कहा है.

कांग्रेस विधायक, जिला अध्यक्ष और प्रभारी मंत्री के साथ हुई इस बैठक में सीएम कमलनाथ ने सड़क निर्माण, स्कूलों के उन्नयन और पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रस्ताव देने को कहा है. वहीं बैठक में शामिल झाबुआ जिले के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने प्रत्याशी चयन का फैसला सीएम कमलनाथ पर छोड़ दिया है.
 
झाबुआ सीट पर दावेदारी को लेकर बन रहे विवाद के हालातों के समाधान के लिए सीएम कमलनाथ ने सभी को एकजुट होकर उपचुनाव में जीत के लिए जुटने को कहा है. आपको बता दें कि मंत्रालय में हुई झाबुआ के विकास को लेकर ये बैठक करीब दो घंटे से भी ज्यादा चली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *