जेंडर नहीं, Box Office Collection से तय होना चाहिए ऐक्टर्स की फीस: अर्जुन कपूर

बॉलिवुड अभिनेता अर्जुन कपूर भले इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में न हों, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर वह हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने को लेकर मशहूर अर्जुन कपूर ने बॉलिवुड में हीरो – हिरोइन के बीच मेहनताने की असमानता पर कहा है कि ऐक्टर्स की फीस जेंडर देखकर नहीं, बल्कि पिछली फिल्मों की कमाई को ध्यान में रखकर तय करना चाहिए।

अर्जुन से फिल्मों में पैसों को लेकर एक्ट्रेसेस के साथ होने वाले भेदभव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'वेतन समानता बॉक्स ऑफिस नंबर्स के आधार पर होना चाहिए, जेंडर के आधार पर नहीं। अगर आप थिएटर तक कुछ खास संख्या में लोगों को ला सकते हैं, तो उसी आधार पर आपको पेमेंट मिलना चाहिए।'

फिल्मों में हिरोइन को कमतर आंकने को लेकर भी अर्जुन कपूर ने अपनी बात कहते हुए सबको चौंका दिया था। दरअसल जैसे ही यह खबर सामने आई कि अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'पानीपत' के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल 6 दिसंबर को एक साथ रिलीज हो रही है। हर जगह ऐसी हेडलाइन पब्लिश होने लगी कि 6 दिसंबर को होगा अर्जुन और कार्तिक का क्लैश।

अर्जुन को इन खबरों हेडलाइन पसंद नहीं आई, उन्हें लगा एक फिल्म जितनी हीरो की होती है, उतनी ही हिरोइन की। जिसप र अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'हमें फिल्म का जिक्र करते हुए ऐक्ट्रेसेस का नाम भी लिखना चाहिए। हमारी फिल्मों में महिलाएं हमेशा मेहनती, महत्वपूर्ण और रेलवंट रही हैं, लेकिन उन्हें वह सम्मान क्यों नहीं दिया जाता, जिसकी वह हकदार हैं। अगर पानीपत को कृति सेनन की फिल्म के रूप में जाना जाता है, तो यह मेरे नाम के साथ वैल्यू जोड़ता है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *