जून में यात्री वाहन बिक्री में 18% की गिरावट, 25% कम बिकीं कारें: सियाम

नई दिल्ली
देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून में 17.54 प्रतिशत घटकर 2,25,732 वाहन रही। पिछले साल जून में यह आंकड़ा 2,73,748 वाहन था। घरेलू वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सियाम ने बुधवार को जून के वाहन बिक्री आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार जून महीने में कारों की घरेलू बिक्री भी 24.97 प्रतिशत घटी है। सियाम के मुताबिक, पिछले महीने 1,39,628 कारें बिकीं जबकि पिछले साल जून में 1,83,885 कारें बिकी थीं।

मोटरसाइकल, कमर्शल वीइकल्स की बिक्री भी घटी
इस दौरान मोटरसाइकल की बिक्री भी 9.57 प्रतिशत घटकर 10,84,598 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 11,99,332 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहन बिक्री जून में 11.69 प्रतिशत गिरकर 16,49,477 वाहन रही जो पिछले साल इस अवधि में 18,67,884 वाहन थी। इस वर्ष जून में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12.27 प्रतिशत घटकर 70,771 वाहन रही जो पिछले साल जून में 80,670 वाहन थी।

सभी श्रेणियों के वाहन कम बिके
सियाम की रिपोर्ट के अनुसार सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री जून में 12.34 प्रतिशत घटकर 19,97,952 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 22,79,186 वाहन थी। जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री घटी है। अप्रैल से जून की अवधि में यात्री वाहनों की बिक्री 18.42 प्रतिशत घटकर 7,12,620 वाहन रही जो जून 2018 में 8,73,490 वाहन थी। वहीं सभी श्रेणियों में इस दौरान बिक्री 12.35 प्रतिशत गिरकर 60,85,406 वाहन रही जो पिछले साल इस अवधि में 69,42,742 वाहन थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *