जीवन में एक बार जरूर टेस्ट करें भारत के इन रेलवे स्टेशंस का खाना

ट्रेन जर्नी का अपना अलग मजा है। अगर आप इंडिया में रहते हैं यहां तरह-तरह का फूड नहीं टेस्ट किया तो कुछ नहीं किया। यहां हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं जहां का खाना न सिर्फ टेस्टी होने की वजह से फेमस है बल्कि काफी अफोर्डेबल भी है।

खाते रह जाएंगे जलंधर स्टेशन के छोले-भटूरे
पंजाब और पंजाबी वैसे ही अपने रिच खान-पान के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अगर आपको पंजाब के जलंधर स्टेशन से गुजरने का मौका मिले तो यहां के छोले-भटूरे खाना न भूलें। इनको खाने के बाद आपको हर जगह के छोले-भटूरे फीके लगेंगे।

खड़गपुर जंक्शन के दम आलू का दम
वेस्ट बंगाल के खड़गुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही आपको एक लजीज खुशबू अपनी ओर खींचेगी। यह खुशबू है मसालेदार दम आलू की। तो इस बार इस यह महक आप तक पहुंचे तो तुरंत खाने पहुंच जाएं।

नहीं भूलेंगे एर्नाकुलम जंक्शन के केले के पकौड़े
साउथ इंडिया जाएं तो केरल के एर्नाकुलम जंक्शन के ये पकौड़े मिस न करें। ये पकौड़े कच्चे केले और कुछ दाल और मैदा वगैरह से बनाए जाते हैं। स्टेशन पर लजीज चटनी और चाय के साथ ये पकौड़े आपको बार-बार यहां आने पर मजबूर करेंगे।

रतलाम रेलवे स्टेशन का पोहा
रतलाम रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर सबको जब वी मेट फिल्म की याद आ जाती है। लेकिन अगर आप यहां का पोहा खा लेंगे तो सिर्फ इसका स्वाद ही याद रह जाएगा। यह रतलामी सेव, कच्चे प्याज और हल्के नींबू के रस के साथ सर्व किया जाता है।

राजस्थान, अबु रोड स्टेशन की जायकेदार रबड़ी
राजस्थान के अबु रोड रेलवे स्टेशन पर अगर आपको कई लोग हाथ में रबड़ी की प्लेट लिए दिख जाएं तो चौंकिएगा नहीं। इस रबड़ी के टेस्ट का कोई मुकाबला नहीं आप भी बिना देर किए एक प्लेट तुरंत लें और मन न भरे तो एक और ले लें।

कालीकट स्टेशन का हलवा
केरल के कालीकट स्टेशन का कोझिकोडन हलवा कई शेप, साइज, रंगों में मिलता है। यह एक ऐसी डिश है जिसका स्वाद आपकी जुबान पर लंबे समय तक रहेगा। यह स्वीट डिश पूरे शहर में मिलती है लेकिन बेस्ट हलवा आपको स्टेशन पर मिलेगा।

मद्दुर रेलवे स्टेशन के वड़े
अगर आपको कर्नाटक के मद्दुर जाने का मौका मिले तो यहां के क्रिस्पी मद्दुर वड़े खाना न भूलें। ये इतने टेस्टी हैं कि शाम की चाय के वक्त आपको अक्सर इनकी याद आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *