जीत के लिये उतरेगी टीम इंडिया

पोर्ट आॅफ स्पेन
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ का पहला मैच रद्द रहने के बाद रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में हर हाल में जीत के साथ 1-0 की बढ़त के लिये उतरेगी। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच प्रोविडेंस में खेला गया पहला वनडे 13 ओवर के बाद बारिश के कारण रद्द करना पड़ गया था। विंडीज़ ए ने 34 ओवर के खेल में एक विकेट गंवाकर 54 रन बनाये थे। कप्तान विराट कोहली ने मैच के इस तरह रद्द रहने पर काफी निराशा जताई थी, लेकिन अब पोर्ट आॅफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भी बारिश की संभावना जताई गयी है जिससे मैच को लेकर स्थिति संदिग्ध बनी हुई है। हालांकि दोनों टीमों के लिये अब सीरीज़ जीतने के लिये बाकी बचे दोनों मैचों को जीतना अनिवार्य हो गया है, ऐसे में भारत कोशिश करेगी कि वह जीत सुनिश्चित कर ले। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आईसीसी विश्वकप के बाद अपनी पहली वनडे सीरीज़ खेल रही है। उसने विंडीज़ से तीन ट््वंटी 20 मैचों की सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप की है और अब इसी सफलता को वह वनडे में दोहराना चाहती है।

वहीं विंडीज़ टीम इस सीरीज़ में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। क्वींस पार्क ओवल में मेज़बान टीम को पिछले सात मैचों में से छह में हार झेलनी पड़ी है जिनमें से चार तो अकेले भारत के खिलाफ ही थे। जेसन होल्डर की अगुवाई वाली टीम रविवार को निश्चित ही अपने इस रिकार्ड को सुधारना चाहेगी।  वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने पहले वनडे में संघर्ष किया था और ओपनर 31 गेंदों में चार रन ही बना पाये थे। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे गेल की कोशिश रहेगी कि वह ट््वंटी 20 क्रिकेट की तरह वनडे में भी अपनी टीम के लिये जोरदार प्रदर्शन करें, गेल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के स्कोर से केवल सात रन ही दूर हैं और दूसरे वनडे में उनके पास रिकार्डबुक में नाम दर्ज कराने का मौका होगा। वहीं भारतीय टीम को अपने कप्तान विराट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी जिन्होंने जनवरी 2012 से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 78.35 के औसत से 1332 रन बनाये हैं। टीम इंडिया की ओर से जनवरी 2016 से विराट, रोहित शर्मा और शिखर धवन की तिकड़ी ने 79.63 के औसत से 1449 वनडे रन बनाये हैं और ये टीम के शीर्ष स्कोरर रहे हैं। टीम को उम्मीद रहेगी कि त्रिनिदाद में दूसरे मैच में इसी तरह की बल्लेबाज़ी देखने को मिले।

गेंदबाजों में टीम को अपने स्पिनर कुलदीप यादव के अलावा तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार से काफी उम्मीद रहेगी। भुवनेश्वर का पोर्ट आॅफ स्पेन में बढ़िया रिकार्ड रहा है और वह इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज़ हैं। भारत और विंडीज़ के बीच आखिरी वनडे आईसीसी विश्वकप के राउंड रॉबिन में हुआ था जहां भारत ने 125 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच में विराट ने अर्धशतकजड़ा था जबकि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट निकाले थे। हालांकि विराट ने माना कि वेस्टइंडीज़ की पिचें और टीम कई बार अप्रत्याशित परिणाम देती हैं इसलिये टीम को सतर्क रहना होगा। उन्होंने इस मैच को लेकर कहा कि वेस्टइंडीज़ की कुछ पिचें आपकी कड़ी परीक्षा लेती हैं। कुछ पिचों पर काफी उछाल और तेज़ी होती है और कुछ काफी धीमी रहती हैं। ऐसे में आपको परिस्थितियों के अनुकूल खेलना होता है। हालांकि मैच में एक बार फिर बारिश की बड़ी भूमिका मानी जा रहा है और मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी यहां बादल छाये रहने की संभावना है। ऐसे में टॉस की भी अहम भूमिका रहेगी। इस पिच पर लक्ष्य का बचाव करने वाली टीम को फायदा मिलता रहा है, ऐसे में दोनों कप्तानों के लिये पहले बल्लेबाजी का फैसला अहम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *