जिलों में शराब दुकानों के टेंडर खुलना शुरु

भोपाल। प्रदेश के  सत्रह जिलों में शराब दुकानों के टेंडर खुलना शुरु हो गए है। टेंडर फाइनल करने की कार्यवाही देर रात तक पूरी हो पाएगी। वहीं ठेके सरेण्डर करने वाले शराब कारोबारियो की याचिका पर हाईकोर्ट जबलपुर में सुनवाई पूरी हो गई है। आॅर्डर रिजर्व रखा गया है। इस निर्णय के आधार पर ही शराब कारोबारियों की धरोहर राशि की वापसी संभव हो सकेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल, सिंगरौली, छिंदवाड़ा, बालाघाट में कुल 21 समूहों में ठेके दिए जाने की कार्यवाही शुरु हो गई है। इसके अलावा अलीराजपुर, अनूपपुर, होशंगाबाद, झाबुआ, मंडला, सिवनी, उमरिया, बैतूल, टीकमगढ़ में भी छोटे समूह बनाकर जारी किए गए ठेके जिलों में जिला समितियों द्वारा खोले जा रहे है। सभी ठेके खोले जाने की प्रक्रिया देर रात तक पूरी होगी। इसके बाद सर्वाधिक बोली लगाकर ठेका लेने वाले नए शराब ठेकेदारों को एक जुलाई से शराब दुकाने आवंटित की जाएंगी।

शराब ठेकेदारों को हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार
घाटे के कारण 6600 करोड़ की शराब दुकानें सरेण्डर करने वाले शराब कारोबारियों की याचिका पर हाईकोर्ट जबलपुर में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने आर्डर सुरक्षित रखा है। इस आदेश के बाद ही तय होगा कि शराब कारोबारियों द्वारा ठेके लेने के लिए जमा की गई धरोहर राशि उन्हें वापस की जाए अथवा नहीं। इसके अलावा शराब ठेकेदारों ने बीस फीसदी कम दरों पर खुद ही दुकानें लेने की इच्छा कोर्ट में जाहिर की है। इस पर भी कोर्ट अपने निर्णय में कुछ निर्देश दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *