जिनकी कमाई रोकी वे हो रहे एक: पीएम मोदी

बलांगीर
पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में एकबार फिर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। यूपी में एसपी-बीएसपी गठबंधन पर इशारों में हमला करते हुए पीएम ने कहा कि मोदी को रास्ते से हटाने के लिए ये लोग एक होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि यह चौकीदार गरीबों की कमाई लूटने वाले हर खेल को बंद कराकर ही रुकेगा।  

'मोदी को रास्ते से हटाने के लिए हो रहे एक' 
विपक्ष के गठबंधन के प्रयासों और उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी गठबंधन पर इशारों में निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'आज देश में मोदी के खिलाफ साजिशें हो रही हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मोदी को रास्ते से हटाने के लिए ये लोग एक होने लगे हैं। मैं भगवान जगन्नाथ की धरती से कहता हूं कि ये चौकीदार गरीबों की कमाई को लूटने वाले हर खेल को बंद कराकर ही रुकने वाला है। जिसने भी गरीब को लूटा है, उसे ये चौकीदार सजा दिलवाएगा।' 

'सरकारी धन खाने वाले बिचौलियों को खत्म किया' 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद 6 करोड़ से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, फर्जी स्कॉलरशिप लाभार्थियों, फर्जी पेंशनभोगियों को ढूंढ निकाला। जो बिचौलिए इस सरकारी धन को खा जाते थे, उन्हें खत्म कर दिया। जो कभी जन्मे ही नहीं, उनके नाम से बिचौलिए अपनी तिजोरियां भर रहे थे। 

पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र सरकार 24-25 रुपये में एक किलो गेहूं खरीदकर सिर्फ 2 रुपये में गरीब को मिले, ऐसी व्यवस्था करती है। 30 किलो रुपये चावल खरीदकर 3 रुपये में उसे गरीब को देती है। मगर हमारे आने से पहले बिचौलिए इसे हड़प लेते थे, कोई गरीब कोटे पर पहुंच जाता था तो वहां उससे बताया जाता था कि सब बिक गया। वही गरीब अपने हक का अनाज फिर दुकानों से खरीदता था। मगर कोई डर नहीं था, कोई पूछने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने ये सब बंद किया।' 

'जिनकी कमाई रुकी, वे मुझसे बदला लेना चाहते हैं' 
उन्होंने कहा, 'हमने इन लोगों की नींद हराम की, इसीलिए मोदी इनकी आंख में खटकता है। ये लोग जो सब्सिडी के 90 हजार करोड़ रुपये लूट रहे थे, उसे मैंने रोका है। इसी से ये लोग हवाई जहाजों में उड़ते थे, गाड़ी-बंगले खरीदते थे। जिनकी तिजोरी में ये पैसा जाना बंद हुआ है, वे अब मुझसे बदला लेना चाहते हैं।' 

ओडिशा सरकार को भी लिया निशाने पर 
ओडिशा के बलांगीर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने राज्य की बीजेडी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही इशारों-इशारों में महागठबंधन की कवायद को भी निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने कहा, 'ओडिशा की सरकार को चाहिए कि आदिवासी हितों के लिए चुनाव का इंतजार ना करें, केंद्र सरकार ने जो फंड जारी किया है उसे उनकी भलाई में लगाएं। चुनाव तो आएंगे, जाएंगे। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार की कोशिश है कि व्यवस्था से हर उस चीज को दूर किया जाए जो गरीब परिवारों का हक छीनती थी।' इससे पहले प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा स्थित मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) के साथ-साथ अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने बलांगीर और बिचुपली के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *