जानिए बैटिंग ऑर्डर को लेकर केएल राहुल ने क्या कहा

 नई दिल्ली

ICC World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप के आगाज में ज्यादा समय नहीं बचा है। विश्व कप का आगाज इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से हो रहा है और भारत को अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया को बैटिंग ऑर्डर में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए कोई परमानेंट ऑप्शन नहीं मिला है। विश्व कप टीम का हिस्सा केएल राहुल ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। ऑप्शनल सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भले ही खुलकर नहीं कहा लेकिन संकेत दिया है कि वह विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि चौथे नंबर पर कौन उतरेगा। ऐसे में राहुल और विजय शंकर के नाम सामने हैं। राहुल ने कहा, 'चयनकर्ताओं ने साफ कर दिया है। मैं टीम का हिस्सा हूं और जहां टीम चाहेगी, बल्लेबाजी करूंगा।' मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इंग्लैंड में हालात के अनुसार ही टीम संयोजन तय होगा।

मालदीव में छुट्टियां मना रहे रोहित शर्मा ने विश्व कप के लिए बताया अपना प्लान
टीवी चैट शो पर विवादास्पद बयानबाजी के कारण निलंबन झेलने वाले राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए के लिए घरेलू सीरीज खेली और रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 50 और 47 रन बनाए। आईपीएल में 53.90 की औसत से 593 रन बनाने वाले राहुल ने कहा, 'फॉर्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है।' उन्होंने कहा, 'पिछले दो महीने से मैं अच्छा खेल रहा हूं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मैने अपनी तकनीक पर काम किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में और आईपीएल में अच्छा खेल सका। अब मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं।'

'हर कोई अच्छा खेलना चाहता है'
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण उनके आत्मविश्वास में कमी आई थी। राहुल ने कहा, 'मैंने महसूस किया कि मेरी तकनीक में कोई खराबी नहीं थी। फॉर्म को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जाता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अच्छा नहीं खेलने से किसी भी खिलाड़ी का मनोबल टूटेगा। हर कोई अच्छा खेलना चाहता है । मुझे खुशी है कि अब रन बना रहा हूं।'

'मैंने बहुत बदलाव नहीं किया है'
उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत बदलाव नहीं किया। हर खिलाड़ी के करियर में खराब दौर आता है। मैं अपनी बल्लेबाजी को सरल रखने की कोशिश करता हूं। जब फॉर्म अच्छा होता है तो सब सही लगता है और खराब होने पर सब गलत।' पिछले दो महीने से लगातार टी20 क्रिकेट खेलने के बाद वनडे क्रिकेट में खुद को ढालना कितना कठिन होगा, ये पूछने पर राहुल ने कहा, 'कठिन तो होगा लेकिन बहुत बदलाव नहीं करने होते हैं। ये गेंद और बल्ले का ही खेल है और सभी को हालात के अनुरूप खेलना होता है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *