जयस ने ठोंकी ताल, चार सीटों पर लड़ने का फैसला

भोपाल

 कांग्रेस और भाजपा से नाउम्मीद जय आदिवासी युवा शक्ति अब प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उम्मीदवारों की घोषणा 21 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद की जायेगी। बैतूल सीट के लिये तीन नाम आने से पेंच है। 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरह आदिवासी वोटों पर फोकस कर रही जयस पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरेगी। जयस पिछले दो माह से कांग्रेस के समर्थन से चुनाव लड़ने के प्रयास में थी। संगठन के संरक्षक डॉ.हीरा अलावा लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के संपर्क में रहे। कांग्रेस ने उन्हें इगनोर कर दिया है। जयस ने भाजपा से मिलकर भी चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई थी। दोनों दलों के इनकार के बाद अब अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दा ने बताया कि रतलाम से अभय ओहरी, धार से भगवान सिंह सोलंकी और खरगोन से रक्षा का नाम लगभग तय है। बैतूल के लिये तीन नाम हैं। इसका फैसला आज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *