जनपद पंचायत का सब इंजीनियर 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

सागर
मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जनपद पंचायत सागर के सब इंजीनियर को 25 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सब इंजीनियर विकास कार्यो के मूल्यांकन के एवज में ग्राम पंचायत के सचिव से रिश्वत की मांग की थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत खेजराबाग के सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप पांडे ने कार्यालय में लिखित में शिकायत की थी कि पंचायत भवन एवं सीसी रोड के बिल भुगतान के एवज में आरोपी सब इंजीनियर आशीष पस्टारिया 5 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहा है।शिकायत की जांच-पड़ताल के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सब इंजीनियर आशीष को फरियादी से 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते मकरोनिया चौराहे पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के अनुसार बाग सेमरा की सरपंच कौशल्या पांडे से पंचायत भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत 8.50 लाख रुपए के भुगतान के बदले पांच प्रतिशत राशि की मांग की थी। यानि करीब 42 हजार रुपए मिलने पर राशि दिलाने का दबाव सब इंजीनियर बना रहा था। मजदूरी और निर्माण सामग्री का भुगतान करने की मजबूरी के कारण वे 15 हजार रुपए पहले दे चुकी थीं। शेष रुपए न मिलने से सब इंजीनियर ने भुगतान रुकवा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *