जगन्नाथ भगवान की महास्नान पूजा पूर्ण

रायपुर। इसी माह निकलने वाली भगवान स्वामी जगन्नाथ रथ यात्रा के पूर्व शुक्रवार की सुबह शहर के पुरानी बस्ती टूरी हटरीस्थित राज्य के ऐतिहासिक, पुरातात्विक, आध्यात्मिक तथा प्राचिनतम श्री स्वामी जगन्नाथ भगवान के मन्दिर में पूरे विधी विधान के साथ आज विशेष पूजा अर्चना की गई।
उल्लेखनीय है कि आज जेष्ठ पूर्णिमा जिसे महास्नान पूर्णिमा भी कहते हैं के अवसर पर श्री स्वामी जगन्नाथ जी भगवान, बलभद्र भैय्या एवं सुभद्रा मैय्या जी की विशेष पूजा अर्चना राजे श्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के द्वारा विधिवत सम्पन्न की गई। मन्दिर के पुजारी ट्रष्टीगण एवं श्रद्धालु भक्तों के द्वारा बड़ी श्रद्धा भक्ति एवं आस्था के साथ त्रिवेणी संगम से लाये हुए जल से महास्नान कराया गया। इस अवसर पर मन्दिर के पुजारी तिलक दास, श्री दूधाधारी मठ के मुख्तियार राम छवी दास,मन्दिर के ट्रष्टी पं रामानुजलाल उपाध्याय,अवनींद्रनाथ ठाकुर, राजेश अग्रवाल के साथ पं कृष्णवल्लभ शर्मा, रामेश्वर मिश्रा,रामतीरथ दास,उमेश पूरी गोस्वामी, कान्हा उपाध्याय, दाऊ नानकुन अग्रवाल, विजय कुमार पाली सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *