छिंदवाड़ा और शहडोल कलेक्टर को हटाया, बीजेपी की शिकायत के बाद गिरी गाज

भोपाल
 मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है| शहडोल और छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है| भाजपा की शिकायत के बाद कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा और शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा का तबादला कर दिया गया है| चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है| भरत यादव को छिन्दवाड़ा का नया कलेक्टर बनाया गया है| वहीं  शेखर वर्मा शहडोल के नए कलेक्टर होंगे| इस सम्बन्ध में आदेश होना बाकी है|

बता दें कि दोनों ही कलेक्टरों के खिलाफ बीजेपी ने अलग अलग शिकायतें की थी। जहां शहडोल कलेक्टर पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के साथ बैठक लेने का आरोप है, वही छिंदवाड़ा कलेक्टर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को पांच बजे के बाद उड़ान की अनुमति नहीं देने और सीएम कमलनाथ के हेलिकॉप्टर को छह बजे के बाद भी उड़ान की अनुमति देने के आरोप है| दोनों के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी|   बीजेपी ने कलेक्टर पर दोहरे रवैया का आरोप लगाया था। भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा और शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा का तबादला कर दिया गया है|

शहडोल कलेक्टर पर यह थे आरोप

 कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम 20 अप्रैल को शहडोल कलेक्टोरेट देर रात पहुंचे थे। उस वक्त कलेक्टर ललित कुमार दाहिमा अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे थे। आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे और भाजपा ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की। कलेक्टर की रिपोर्ट में मंत्री के कलेक्टोरेट में आने की पुष्टि तो की गई लेकिन उनके किसी बैठक में शामिल होने से इंकार किया गया। वही कमिश्वर की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि दाहिमा बैठक मे शामिल होने पहुंचे थे।इस  मामले में आयोग ने मंत्री को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया|

छिंदवाड़ा कलेक्टर पर हेलीकाप्टर की अनुमति का मामला

छिंदवाड़ा में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर शाम पांच बजे के बाद उड़ान की अनुमति नहीं दी थी। इस पर काफी विवाद भी हुआ था और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव से जांच भी कराई थी। इसमें राज्य के नियमों का हवाला देते हुए कलेक्टर को क्लीनचिट दी गई थी। बीजेपी ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि कलेक्टर ने जो 150 अनुमतियां दीं, उसमें इसी प्रावधान का पालन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुद्यन सिन्हा सौंसर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उनके हेलिकॉप्टर साढ़े छह बजे के बाद उड़ान भरी थी। बीजेपी के आरोपों की जांच के बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *