छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का फरमान- 15 अगस्‍त को न फहराएं तिरंगा

 राजनांदगांव
छत्तीसगढ़  के राजनांदगांव से एक बड़ी आ रही है. यहां लालबाग थाना अंतर्गत ग्राम बुद्धू भरदा के आश्रित ग्राम कबीराज टोला में नक्सली बैनर लगाए गए हैं. इन बैनरों पर साफ लिखा है कि कोई भी 15 अगस्त को तिरंगा झंडा नहीं फहराएगा. इससे गांव में दहशत का माहौल है. बता दें कि ये पहली बार हुआ है जब नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस का विरोध किया हो या राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराने का ऐलान किया हो.

वैसे नक्सली बस्तर के इलाकों में तो अक्सर बैनर लगाते रहे हैं पर राजनांदगांव को शहरी इलाका माना जाता है, जहां अभी तक नक्सलियों की पहुंच नहीं थी. लेकिन, अब अगर शहरों में भी इस तरह के नक्सली बैनर लगने लगे तो आने वाले समय में सरकार को बड़ी चुनौती मिलने वाली है.

हालांकि, राजनांदगांव  जिले में कुछ दिनों पहले ही सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार बागनदी थाना क्षेत्र के शेरपार और सिटागोटा के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई थी. जवानों ने मुठभेड़स्थल से नक्सलियों के हथियार भी बरामद किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *