छत्तीसगढ़ का स्वर्णकार समाज हुनरमंद समाज : श्री भूपेश बघेल 

रायपुर
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का स्वर्णकार समाज एक हुनरमंद और मेहनतकश समाज है, जिसने अपनी ईमानदारी और लगन से पूरे समाज का विश्वास अर्जित किया है। स्वर्णकार समाज की सबसे बड़ी पूँजी लोगों का विश्वास है। मुख्यमंत्री ने आज यहाँ अश्वनी नगर स्थित सोनकर बाड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस आशय के विचार प्रकट किए ।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्णकार समाज के आग्रह पर उनके सामाजिक भवन के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया । समारोह में उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज को पूरे समाजों में विशिष्ट स्थान प्राप्त है । इस अवसर पर विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे तथा पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे । मुख्यमंत्री ने स्वर्णकार समाज के पूज्य श्री बालक महाराज और अजमेर देव के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा और पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव सोनी, प्रदेश सचिव श्री धर्मेंद्र सोनी,समाज की रायपुर जिला शाखा के अध्यक्ष श्री राजा सोनी सहित अनेक पदाधिकारी और समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *