चौथे चरण में 72 सीटों पर वोटिंग, आसनसोल में हिंसा के बाद लाठीचार्ज

नई दिल्ली
 लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में आज नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. इनमें महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओड़िशा की छह-छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी मतदान जारी है. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनावों में इन 72 में से 56 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी जबकि शेष सीटें तृणमूल कांग्रेस (छह) और बीजद (छह) जैसी विपक्षी पार्टियों के खाते में गई थी. चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
बिहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 223 और 221 का सुबह 7 बजे से ही ईवीएम खराब है. बूथ पर लंबी कतारें लगी हैं लेकिन मतदान बाधित है. इससे मतदाताओं काफी नाराज हैं और उन्होंने बूथ के बाहर हंगामा किया. समस्तीपुर के भागिरथपुर पंचायत में 7 हजार से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार किया है. 2 वर्षों से जूट मिल बंद होने के कारण यहां के लोगों ने मतदान न करने का फैसला किया है, जिनमें से ज्यादातर मिल मजदूर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *