चुनाव में खूब चल रहे हैं ‘चूरन, चटनी और चरणामृत’

नई दिल्ली 
इलेक्शन कमिशन की कड़ी नजर से बचने के लिए नेता वोटरों को शराब और कैश बांटने के लिए कोड वर्ड का सहारा ले रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजकल दिल्ली के कई इलाकों में कैश, शराब और बिरयानी बांटने के लिए ‘चूरन, चटनी, चरणामृत’ कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक नेता ने नाम गोपनीय रखने के नाम पर बताया कि कोड वर्ड चूरन का मतलब कैश यानी पैसा होता है, चटनी का मतलब देग में बनी बिरयानी, मटन और चिकन से होता है। वहीं चरणामृत का अर्थ शराब से होता है। रमजान शुरू हो गए हैं तो उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है। दिन में वे मुस्लिम इलाकों में प्रचार नहीं कर सकते, इसलिए दिन में पदयात्रा करके रात को नमाज और तरावीह के बाद इन इलाकों में प्रचार करेंगे। 

कैसे बांटी जा रही है शराब 
कमिशन की नजरों से बचने के लिए कई नेता बॉर्डर पर बने एल-1 लाइसेंसधारी गोदामों से शराब मंगा रहे हैं। यहां से एक्साइज ड्यूटी बच जाने के कारण शराब 30 से 40 फीसदी तक सस्ती मिल जाती है। यानी जो शराब की बोतल एक हजार रुपये की है वह 700 की पड़ रही है। 

शराब की होम डिलिवरी 
कई नेताओं ने शॉपिंग मॉल और अन्य जगह शराब के प्राइवेट वेंडर्स से करार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों के खास लोग इन वेंडर्स को वोटरों की एक लिस्ट दे रहे हैं जहां शराब की होम डिलिवरी होनी है। इसके लिए छोटी बंद कमर्शल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। दिए गए पते तक होम डिलिवरी करना इन प्राइवेट वेंडर्स की जिम्मेदारी है। अगर रास्ते में पकड़ी जाती है तो उसके लिए वेंडर्स ही जिम्मेदार होते हैं। इसलिए यह शराब करीब 20 फीसदी ज्यादा कीमत पर नेताओं को पड़ रही है। 

कैसे बांटा रहा है कैश 
एक नेता ने बताया कि जेजे कॉलोनियों, अवैध कॉलोनियों और झुग्गी बस्ती में कैश बांटने के लिए नेताओं ने अपने खास बंदे तैनात किए हुए हैं। जो लोगों को चुपचाप चूरन कोड वर्ड के जरिए कैश बांट रहे हैं, हालांकि इलेक्शन कमिशन की इन सब पर पूरी नजर रखे हुए है और पिछले दिनों काफी कैश भी पकड़ा है। आयोग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 4.08 करोड़ रुपये का कैश पकड़ा जा चुका है। 

चुनाव आयोग ने पकड़ी शराब 
अब तक चुनाव आयोग ने आचार संहिता के दौरान शराब के 1310 मामले दर्ज कराए हैं, जबकि एक्साइज ऐक्ट के तहत 1308 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इंडियन मेड फॉरन लिकर की 1764 बोतल, 109 हॉफ, 2 लाख, 17 हजार 217 क्वॉटर्स पकड़े गए हैं। कंट्री लिकर की 2080 बोतलें, 1916 हॉफ और 4 लाख, 82 हजार 661 क्वॉटर्स पकड़े गए, जबकि बीयर की 8935 बोतले जब्त की गई हैं। 

मुस्लिम इलाकों में बंट रही 'चटनी' 
रमजान शुरू हो गए हैं, इसलिए कई दलों के नेता यहां बिरयानी, मटन और चिकन कोरमा बंटवाने की प्लैनिंग कर रहे हैं। इन इलाकों में नेताओं ने कुछ बंदों को तैनात किया है। रमजान शुरू होने से नेताओं की नींद भी उड़ गई है क्योंकि दिन में मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान रखते हैं। शाम को 7 बजे इफ्तार के बाद साढ़े आठ बजे तक का समय होता है जब नेता इन इलाकों में जाकर अपना प्रचार कर सकते हैं। उसके बाद नमाज और तरावीह के बाद रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक सहरी के समय मिल सकते हैं। इसलिए उनकी चिंता इसलिए बढ़ी हुई है कि वे दिन में पदयात्रा के बाद रात में इन इलाकों में प्रचार कैसे करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *