चुनरी बनाने वाले की बेटी ने किया 10वीं में टॉप 

 बागपत  
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो गए हैं। हाईस्कूल में हाईस्कूल में बड़ौत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है। इंटर का टॉपर भी इसी स्कूल का है। हाईस्कूल की टाॅपर रिया जैन भारतभूषण की बेटी हैं। वह हिलवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता चुनरी बनाने का काम करते हैं। वह परीक्षा की तैयारी के दौरान 14-15 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रिया ने बताया कि वह सुबह चार बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थी। उन्होंने  कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता के साथ साथ अध्यापकों ने भी पूरा सहयोग दिया। रिया ने बताया कि घर में मेरे से कोई काम नहीं कहता था। रिया बताती हैं कि प्री बोर्ड परीक्षा से उन्हें बहुत फायदा हुआ। रिया बताती है स्कूल में सभी चीजें स्पष्ट करके पढ़ाई जाती थी। इसका भी परीक्षा में फायदा मिला।   

बाड़ौत जिले के अनुराग मलिक को इंटरमीडिएट में  97 फीसदी अंक मिले हैं। इससे उन्होंने प्रदेश में इंटर की परीक्षा में टॉप किया। अनुराग मलिक ने  बोर्ड के नतीजों के बाद बात की। उन्होंने कहा, 'मेरे टीचरों के साथ-साथ परिजनों का बहुत योगदान रहा। मैंने बहुत मन लगाकर पढ़ाई की थी। परिजनों ने पढ़ाई के दौरान मेरा ध्यान रखा। कब क्या पढ़ाना है, उन्होंने इसका पूरा टाइम टेबल बनाया।' 

वहीं, इंटर में दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह हैं, जिन्हें 96% नंबर मिले। इसके अलावा तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला रहे, जिन्होंने 94.80% अंक हासिल किए। हाईस्कूल में रिया जैन के बाद दूसरे स्थान पर बाराबंकी के रहने वाले रामहित वर्मा के बेटे अभिमन्यु वर्मा रहे। अभिमन्यु को 95. 83% अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर भी बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह आए हैं, जिन्हें  95.33% नंबर मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *