चीन हमसे कुछ भी लेने लायक नहीं है: सुरेश रैना 

नई दिल्ली
इस सप्ताह गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद चीन विरोधी माहौल गर्म है। चार दशक से ज्यादा समय में पहली बार भारत चीन सीमा पर हुई हिंसा में कम से कम 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। इसी बीच भारतीय टीम के क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी चीन की जमकर आलोचना की है वहीं भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की बात भी कही है। सुरेश रैना ने अपने बयान में आगे चाइनीज प्रोडक्ट के बहिस्कार की बात को लेते हुए कहा कि मेरा बैकग्राउंड आर्मी परिवार से है, इसलिए मैं जानता हूं कि एक सिपाही की जिंदगी आसान नहीं है। चीन भारत से कुछ लेने लायक नहीं है। मुझे कोई कारण नजर आता कि हम चाइनीज प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, इसलिए हमें इसका पूर्ण तरह से बहिष्कार करना चाहिए।

अपने बयान में आर्मी वालो की तारीफ करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि हमने आर्मी के अपने कुछ जवानों को खोया, जो निश्चित रूप से हमारे लिए काफी निराशाजनक है। मुझे उम्मीद है कि इस मुद्दे पर हमारी सरकार अच्छे कदम उठाएगी। हालांकि हम जैसे लोगों के लिए बोलना काफी आसान है, लेकिन शहीदों के परिवार वालो के लिए यह काफी कठिन समय होगा। उन्होंने आगे कहा कि अपने जवानों की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं अपने देश के हर एक जवान को सलाम करता हूं। कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच भी हमारे जवान बॉर्डर पर मुस्तैद है। मैं अगर सेफ महसूस कर रहा हूं, तो यह सब हमारे आर्मी वालों की वजह से ही है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *