चीन को झटका, कई आभूषण कंपनियां पेइचिंग छोड़कर भारत आने की तैयारी में

नई दिल्ली
अमेरिका तथा पेइचिंग के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच कई दिग्गज वैश्विक जूलरी कंपनियां अपनी फैक्ट्रियां चीन से हटाकर भारत में लगाने जा रही हैं। एक बड़े डायमंड फाइनैंसर के सीईओ ने यह जानकारी दी है। इंडसइंड बैंक के सीईओ रोमेश सोबती ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जेम्स तथा जूलरी की कुछ दिग्गज कंपनियां ट्रेड वॉर के मद्देनजर अपने कारोबार को पुनः संतुलित करने के लिए उसे कुछ दिनों के लिए विराम दे रही हैं। वे अपनी फैक्ट्रियों को चीन से हटाकर भारत में लगाएंगी।'

इन कंपनियों द्वारा अपनी फैक्ट्रियों को चीन से भारत लाने से भारतीय जेम्स ऐंड जूलरी निर्यात को भारी बढ़ावा मिलेगा, जिसमें 30 जून तक तीन महीनों के दौरान लगभग 10% तक की गिरावट आ चुकी है।

पिछले साल पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के साथ हुए लगभग 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के बाद नियमों में सख्ती और कर्ज महंगा होने की वजह से इस कारोबार को बड़े झटके का सामना करना पड़ा है। इस कारोबार की भारत के निर्यात में हिस्सेदारी 15% है।

जेम्स ऐंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल के वाइस चेयरमैन कोलिन शाह ने फोन पर कहा कि कंपनियों द्वारा अपने मैन्युफैक्चरिंग बेस को चीन से हटाकर भारत लाने की भविष्य में संभावना है, हालांकि भारत आने में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।

कंपनियों द्वारा कौशलयुक्त श्रमिकों तथा हीरों को तराशने और पॉलिश करने के दशकों का अनुभव की वजह से भारत में मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करना स्वाभाविक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *