चित्रकोट उपचुनाव वोटिंग 21 को, मतदान दल होने लगे रवाना

रायपुर
चित्रकोट विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान दल रविवार सुबह जगदलपुर के धरमपुरा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से रवाना किए गए। सभी दल शाम-रात तक मतदान केंद्रों तक पहुंच कर मतदान की तैयारी में जुट जाएंगे। वहां कड़ी सुरक्षा के बीच 21 को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

जानकारी के मुताबिक चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 67 हजार 911 मतदाता हैं। इनमें 79 हजार 284 पुरुष,  88 हजार 626 महिला मतदाताओं के साथ एक तृतीय लिंग मतदाता भी शामिल हैं। चुनाव के लिए वहां 229 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 213 बस्तर एवं 16 मतदान केंद्र सुकमा जिले में स्थित है। मतदान केंद्रों में 70 अति संवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनैतिक संवेदनशील और 38 सामान्य मतदान केन्द्र माने गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों में 916 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे। 58 संवेदनशील मतदान केन्द्रों में माइक्रो आब्जर्वर भी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *