चार तीरंदाज ‘टाप्स’ में शामिल, 34 लाख के प्रस्ताव मंजूर किये गये

नयी दिल्ली
तीरंदाज तरूणदीप राय, अतनु दास, प्रवीण जाधव और अतुल वर्मा को बुधवार को 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल किया गया। यह फैसला भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की मिशन ओलंपिक इकाई की बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता साइ महानिदेशक नीलम कपूर ने की। इसमें 34 लाख रूपये के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी। राय, दास और जाधव उस भारतीय पुरूष रिकर्व टीम का हिस्सा थे जिन्होंने इस महीने के शुरू में नीदरलैंड में विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। इन तीनों ने इसी प्रक्रिया में ओलंपिक कोटा भी हासिल किया। इसके साथ भारत ने पुरूष रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में तीन एकल कोटा हासिल कर लिये। वर्मा 2014 युव ओलंपिक में लड़कों के रिकर्व वर्ग में कांस्य पदकधारी हैं। 

साइ के बयान के अनुसार खिलाड़ियों को उनके बीते और मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। अन्य फैसलों में साइ ने पहलवान पूजा ढांडा, बजरंग पूनिया, उत्कर्ष काले और विनेश फोगाट के विदेशी टूर्नामेंट में भागीदारी और ट्रेनिंग के लिये वित्तीसय खर्चे को मंजूरी दी।  समिति ने पूजा ढांडा के लिये खेलों के सामान खरीदने के लिये भी मंजूरी दी। समिति ने एथलीट श्रीशंकर और जिनसन जानसन के विदेशों में टूर्नामेंट में भाग लेने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी। शाट पुट एथलीट तेंिजदर तूर के विदेशी कोच इरेनेयूस्ज बुकोविएकी को दो महीने के लिये रखने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। पैडलर मनिका बत्रा को किट खरीदने और शरत कमल को फिजियो हिराक बागची को 12 दिन के लिये रखने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी। शीर्ष टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना के घुटने की चोट के लिये उपचार के खर्चे के अनुरोध को भी मंजूरी दे दी गयी। निशानेबाजी में समिति ने लक्ष्य श्योराण, अंगद वीर ंिसह बाजवा और संजीव राजपूत के उपकरण की जरूरतों, ट्रेनिंग और भागीदारी के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गयी। पैरा एथलीट अमित सरोहा के साइ सोनीपत में फिजियो रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *