चलती ट्रेन में जन्मा बच्चा

रायपुर
ट्रेन में महिला ने आज एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. महिला अपने पति के साथ छतीसगढ़ संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से रायपुर तक की यात्रा कर रही थी. तभी उन्हें शहडोल के पहले अचानक प्रसव पीड़ा हुई. महिला को पीड़ा होने पर सहयात्रियों ने इसकी जानकारी टीटीई को दी.

ट्रेन के कप्तान वीसी राव दुर्ग और शंकर कुमार ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी. लेकिन प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ गई. इसके बाद टीटीई व सहयात्रियों के सहयोग से महिला का ट्रेन में सुरक्षित प्रसव कराया गया. महिला रायपुर नयापारा की रहने वाली है. जब ट्रेन शहडोल पहुंची तो डॉक्टर वहां मौजूद थे. डॉक्टर ने महिला व बच्चे का स्वास्थ्य जांच किया. डॉक्टर ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है. कोच के सभी यात्रियों ने दोनों टीटीई की सजगता एवं सहयोग की सराहना करते हुए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *